हल्दी आपके रसोई घर में आसानी से उपलब्ध और उपयोगी मसालों में से एक है। आमतौर पर बनने वाली हर सब्जी में हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है। इससे भोजन का रंग और स्वाद दोनों ही बढ़ जाते हैं। लेकिन हल्दी केवल भोजन में इस्तेमाल होने वाला एक मसाला ही नहीं है, बल्कि कई स्वास्थ्य समस्याओं से आराम पाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। आयुर्वेद में भी हल्दी के औषधीय गुण बताए गए हैं। हल्दी में ढेरों पोषक तत्व जैसे विटामिन सी, कैल्शियम, फाइबर, ऊर्जा, आयरन, विटामिन ई, प्रोटीन और सोडियम आदि पाए जाते हैं। केवल भोजन में ही नहीं, बल्कि दूध, चाय के साथ भी हल्दी का सेवन किया जाता है। तो आइए जानते हैं हल्दी को अपनी डाइट में शामिल करने से कौन-कौन से सेहत से जुड़े फायदे हो सकते हैं…
1. अल्जाइमर से बचाने में
अल्जाइमर मस्तिष्क से संबंधित एक रोग है। ऐसे में इस रोग से पीड़ित व्यक्ति की डाइट में हल्दी को शामिल करना काफी फायदेमंद हो सकता है। क्योंकि हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीइन्फ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, जो अल्जाइमर की स्थिति से लड़ने के साथ ही आपके मस्तिष्क स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं।
2. अर्थराइटिस में राहत के लिए
जिन लोगों को जोड़ो में अक्सर दर्द की समस्या रहती है या गठिया के मरीजों के लिए भी हल्दी का सेवन बहुत फायदेमंद हो सकता है। अर्थराइटिस के मरीज हल्दी वाले दूध को अपनी डाइट में शामिल करके दर्द और सूजन की समस्या से आराम पा सकते हैं।
3. बढ़ाए प्रतिरोधक क्षमता
तरह-तरह की बीमारियों और संक्रमण से बचने के लिए प्रतिरक्षा प्रणाली का बेहतर होना बहुत जरूरी होता है। क्योंकि इम्यून सिस्टम कमजोर होने से आप रोगों की चपेट में जल्दी आ सकते हैं। ऐसे में भोजन के अलावा नियमित रूप से गुनगुने दूध में हल्दी मिलाकर पीने से इम्यूनिटी बेहतर होती है।
4. ब्लड सरकुलेशन बेहतर बनाए
संपूर्ण शरीर के स्वास्थ्य के लिए रक्त प्रवाह का बेहतर होना जरूरी है। हल्दी को अपनी डाइट में शामिल करने से टॉक्सिंस बाहर निकलने के साथ ही शरीर में ब्लड सरकुलेशन बेहतर होता है। जिससे हृदय संबंधी बीमारियों का जोखिम भी कम हो सकता है।