जौनपुर। यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजों के आने के बाद से कही गम तो कही खुशी का नजारा देखने को मिला, विधानसभा चुनाव के लिये कड़ी मेहनत की जिसका नतीजा चुनावी मतगणना में देखने को मिला. यूपी की जनता के लिये भाजपा ने खूब काम किया और आवास दिया, तो वहीं गैस सिंलेडर तक दिया, जिसका मुनाफा आज यूपी की योगी सरकार को मिला है। तो वहीं सपा को कही हार तो कही जीत मिली। बात करे बसपा की तो उसका काफी बुरा हाल रहा, और तो और कांग्रेस का तो इतना मेहनत करने के बाद भी कुछ हासिल नही हुआ।
बता दे जौनपुर जिले की नौ विधानसभा सीटों पर सम्पन्न हुए चुनाव के परिणामों में काफी बदलाव दिखा, बताया जा रहा है कि मल्हनी विधानसभा से लकी यादव समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की, तो बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह पुरी तरीके से चुनाव हार गए, वहीं मछली शहर विधानसभा से सपा प्रत्यासी रागिनी सोनकर ने चुनाव जीत कर अपना जलवा बिखेरा है।
आपको बता दे कि भारतीय जनता पार्टी से मेही लाल चुनाव हार गये जिसके बाद से बीजेपी को थोड़ा गम हुआ, वहीं बात करे मुगरा बादशाहपुर विधानसभा से पंकज पटेल ने समाजवादी पार्टी से चुनाव जीत हासिल की है। जफराबाद से राजभर की सुभस के प्रत्याशी जगदीश रॉय ने चुनावी जीत को अपने नाम किया।
जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान विधायक हरेंद्र सिंह चुनाव हार गए है, शाहगंज विधानसभा से निषाद पार्टी के रमेश सिंह ने चुनाव में जीत दर्ज की है, समाजवादी पार्टी के शैलेंदर यादव चुनाव हार के एक वर्तमान विधायक थे, केराकत विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद तूफानी सरोज ने भी चुनाव में जीत दर्ज की है।