जानिए ऐसा क्या हुआ पति हर्ष ने भारती से कहा -‘पिट जाएगी’

भारती सिंह के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं, उनका पांचवा महीना चल रहा है। हो सकता है अप्रैल के महीने में ये खुशखबरी सुनने को मिले। इन दिनों वो अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ ‘हुनरबाज’ शो को होस्ट कर रही हैं।

सबको हंसाने वाली कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को एन्जॉय करती दिखाई दे रही हैं। और उनके पति हर्ष लिंबाचिया उनका ध्यान रख रहे हैं। इन दिनों ये कपल ‘हुनरबाज: देश की शान’ को होस्ट करते नजर आ रहे हैं, और मस्ती करते भी देखे जा रहे हैं। जैसा कि हम जानते हैं कॉमेडियन भारती सिंह बहुत चुलबुली हैं और अपनी इन्हीं चुलबुली हरकतों से भी लोगों को हंसाती रहती हैं। मगर उनकी ये चुलबुली हरकत उनपर भारी पड़ने वाली थी।

दरअसल हुआ ये कि भारती सेट पर मस्ती कर रहीं थी, इसी दौरान वो गिरते-गिरते बची। उनका ऐसी हालत में गिरना उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती था। इसी लिए उनके पति हर्ष ने उन्हें डांट दिया। सोशल मीडिया पर उनके डांटने वाली वीडियो सामने आई है, जिसमें भारती ने कहा, ‘आज मुझे हर्ष ने डांटा क्योंकि में गिरने लगी थी’। तभी हर्ष भारती से कहते हैं, ‘पिट जाएगी। नेक्सट टाइम ऐसे घूमी-फिरी इधर-उधर। ऐसा सब नहीं चलेगा। बैठो चुपचाप।’

हर्ष के इस कन्सर्न पर भारती उन्हें गाल पर किस भी करते दिखीं। और हर्ष की बात भी सही है, अगर मस्ती करते वक्त कुछ गलत हो गया तो उन पर और उनके बच्चे पर असर पड़ सकता है। साथ ही आपको बताते चलें, भारती सिंह ने हुनरबाज के पहले एपिसोड में इस हालात में काम करने को लेकर कहा था कि वह एक प्रेग्नेंट वर्किंग वुमन को लेकर लोगों की सोच में बदलाव लाना चाहती हैं। उन्होंने कहा था ‘मैं तुम्हारी और इंडिया की जितनी मम्मियां हैं, सबकी सोच बदलूंगी। मैं बनूंगी इंडिया की पहली प्रेग्नेंट एंकर।’ भारती ने ये बात कह कर महिलाओं को जागरुक करने की कोशिश की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट