
इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन की तारीख के बारे में पहले ही घोषणा हो चुकी थी, अब आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ऑक्शन की टाइमिंग का भी ऐलान हो गया है. आईपीएल ऑक्शन का आयोजन 12 और 13 फरवरी को सुबह 11 बजे से बेंगलुरु में होगा.
आईपीएल ने ट्वीट किया, आईपीएल ऑक्शन 2022 अब नजदीक है, इसमें आपकी पसंदीदा टीमों का भविष्य तय होगा! यहीं से उनकी सफलता की राह शुरू होगी. मेगा ऑक्शन के सभी अपडेट को देखें: फरवरी 12-13, सुबह 11 बजे से.” आईपीएल ने ये भी बताया है कि आईपीएल ऑक्शन का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स इंडिया और डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर होगा.

IPL 2022 से पहले मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाला है और इसमें 590 खिलाड़ियों पर दांव लगाया जाएगा। BCCI ने 590 खिलाड़ियों की फाइनल ऑक्शन लिस्ट जारी की है. 590 क्रिकेटरों में से कुल 228 कैप्ड खिलाड़ी हैं, जबकि 355 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं और सात एसोसिएट नेशन से हैं.