आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन की शुरुआत में टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर क्रिकेटर सुरेश रैना को कोई खरीदार नहीं मिला। सुरेश रैना ने बेस प्राइज 2 करोड़ रखा था लेकिन, उनका नाम आने पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने उसपर बोली नहीं लगाई। आईपीएल के दिग्गज क्रिकेटर सुरेश रैना का अनसोल्ड रहना चौंकाने वाला है। हालांकि, इस बात की काफी ज्यादा संभावना है कि अगली बार जब उनका नाम दोबारा आए तो फिर कोई टीम उन्हें खरीदने में रूची दिखाए। लेकिन, ये तभी संभव होगा जब टीमों की पर्स में पैसे शेष होंगे।
सुरेश रैना के अलावा ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर स्टीव स्मिथ को भी कोई खरीदार नहीं मिला। स्टीव स्मिथ के अलावा साउथ अफ्रीका के दिग्गज डेविड मिलर भी अनसोल्ड रहे। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या इन खिलाड़ियों को कोई खरीदार मिलता है या नहीं।
बता दें कि बीसीसीआई ने नीलीमी से ठीक एक दिन पहले अहम कदम उठाते हुए ऑक्शन लिस्ट में 10 और खिलाड़ियों को शामिल कर लिया था। पहले नीलामी में उतरने वाले खिलाड़ियों की संख्या 590 थी जो बाद में बढ़कर 600 हो गई। वहीं इस सीजन के लिए दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद को भी जोड़ा गया है। इस ऑक्शन में उतरने से पहले पंजाब किंग्स के पर्स में 72 करोड़ रुपए मौजूद थे।
पंजाब किंग्स के बाद दूसरे सबसे ज्यादा पैसे वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद थी। सनराइजर्स हैदराबाद 68 करोड़ रुपए के साथ इस ऑक्शन में उतरी थी। राजस्थान रॉयल्स- 62 करोड़, लखनऊ- 60 करोड़, RCB- 57 करोड़, अहमदाबाद- 53 करोड़, CSK- 48 करोड़, मुंबई इंडियंस- 48 करोड़, KKR- 48 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स- 47.5 करोड़ और दो नई टीमों लखनऊ और अहमदाबाद के पर्स में 60 करोड़ और 53 करोड़ की राशि थी।