कोरोना काल में गरीबों की मदद से चर्चा में आए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अभी भी सामाजिक कार्यों में बिजी हैं। चाहे वह आधी रात में हादसे का शिकार हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाना हो या फिर दिव्यांगों के लिए काम करना। और जब भाई दूसरों की मदद के लिए आगे रहता है, तो भला बहन कैसे पीछे रह सकती है। उनकी बहन मालविका सूद भी मोगा में लगातार सोशल वर्क कर रही हैं। कांग्रेस पार्टी ने इस बार मोगा विधानसभा सीट से उनको टिकट दिया है, जिसके बाद उन्होंने और उनके भाई सोनू सूद ने सियासत में कदम रख दिया है।
दिक्कत यह है कि मोगा शहर के लोग सूद परिवार के काम की तारीफ तो करते हैं, पर तारीफ करने वाले वोट भी दे देंगे? ये गारंटी नहीं है। इसी वजह से सोनू सूद खुद सारे कामकाज छोड़कर अपनी बहन की मदद के लिए मोगा में डट गए हैं। कहना गलत नहीं होगा कि मालविका सूद को सियासत में अपनी पहली जीत के लिए कांग्रेस पार्टी से ज्यादा अपने भाई की इमेज का सहारा है। इसी पॉइंट को समझते हुए उनके प्रचार को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि सोनू सूद की भूमिका ज्यादा बड़ी नजर आए।