कोलकाता आर जी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या पर विरोध प्रदर्शन जारी रहने के बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार 12 अगस्त, 2024 को पुलिस को मामले में प्रगति करने के लिए सात दिन की समय सीमा दी है।
सात दिन में मामले में प्रगति ना होने पर वे जांच सीबीआई को सौंप देंगी। सुश्री बनर्जी ने कहा, “मैं चाहती हूं कि पुलिस दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे। अगर रविवार तक वे मामले को सुलझाने में असमर्थ रहे, तो मैं जांच सीबीआई को सौंप दूंगी, क्योंकि इसमें अंदरूनी लोग शामिल हो सकते हैं।”
कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने कहा कि ट्रेनी डॉक्टर बलात्कारऔर हत्या मामले में पुलिस ने एक स्ट्रेटेजी बनाई है। हमें यकीन है कि अगले चार या पांच दिनों में, अगर और भी अपराधी हैं तो हम उन्हें गिरफ्तार कर लेंगे। हमने एक हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है,
जिस पर डॉक्टर कॉल करके जानकारी दे सकते हैं, अगर वह गोपनीय जानकारी देना चाहते हैं तो अपने नाम का खुलासा न करें। उन्होंने बताया कि हम परिवार के सदस्यों के संपर्क में हैं। उनसे एक-एक कार्रवाई साझा की जा रही है। अगर उसके बाद भी परिवार संतुष्ट नहीं होता है तो ममता बनर्जी जी ने जो कहा है, वही होगा।