कोलकाता रेप-मर्डर केस: छात्रों का मार्च शुरू, 6 हजार पुलिसकर्मी तैनात, जगह-जगह लगायी बैरिकेडिंग

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर के विरोध में छात्र और मजदूर संगठन मार्च कर रहे हैं। छात्र सचिवालय तक प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. इसे देखते हुए कोलकाता में सुरक्षा बड़ा दी गई है.मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की है। ये कॉलेज स्क्वॉयर, संतरागाछी और हावड़ा मैदान में जुटेंगे।

पुलिस ने हिंसा का हवाला देते हुए रैली को गैरकानूनी बताया है। हालात को देखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बता दें, पूरे शहर में करीब 6 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

राज्य की सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर छात्रों ने नबन्ना भवन को घेरने का ऐलान किया है. आपको बता दें, हावड़ा में नबन्ना भवन राज्य सचिवालय है. इस प्रदर्शन में शामिल एक छात्र ने बताया कि हमारी सिर्फ तीन मांगे हैं. पहली अभया को न्याय मिले, अपराधी को मौत की सजी दी जाए और ममता बनर्जी इस्तीफा दें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें