
मल्हीपुर, श्रावस्ती। विकासखंड जमुनहा के ग्राम पंचायत भगवानपुर भैसाही के कोटेदार पर गंभीर आरोप लगे हैं। गांव की निवासी सुमन देवी पत्नी ज्ञान प्रकाश सोनकर ने उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजकर कोटेदार पर राशन वितरण में अनियमितता और दबंगों की मदद से दुकान संचालित करने का आरोप लगाया है।
पीड़िता का कहना है कि कोटेदार स्वयं दुकान नहीं चलाता, बल्कि कुछ दबंगों को पैसा देकर उनके घर पर ही राशन रखकर बंटवाने का काम करता है। सुमन देवी का आरोप है कि जब वह राशन लेने दुकान पर पहुंची, तो गांव के ही इशहाक, शाहिद खान, मुजीम पुत्रगण नईम खां निवासी भगवानपुर भैसाही, थाना मल्हीपुर ने उसे राशन देने से इनकार कर दिया। आरोप है कि उक्त लोगों ने गांव की गायत्री देवी मौर्य के नाम पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान का संचालन पैसे के बल पर ले रखा है और खुद ही राशन वितरण कर रहे हैं।
जब सुमन देवी ने राशन की मांग की, तो दबंगों ने उनके साथ अभद्रता की, जातिसूचक गालियां दीं और मारपीट कर भगा दिया। इस घटना के बाद पीड़िता ने उप जिलाधिकारी जमुनहा, पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती और अनुसूचित जाति महिला आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ को प्रार्थना पत्र भेजकर मामले में एफआईआर दर्ज कराने और कोटेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर कोटा निरस्त करने की मांग की है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने भी इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है, ताकि दोषियों पर उचित कार्रवाई हो सके।