कोठीभार पुलिस ने वाहन चोर गिरोह को दबोचकर बड़ी सफलता हासिल की…

आधा दर्जन बाइक व गांजा के साथ गिरफ्तार

सिसवा बाजार। कोठीभार पुलिस ने रविवार को  वाहन चोर गिरोह के दो चोरों को दबोचकर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने वाहन चोरों के पास से आधा दर्जन चोरी की बाइक व पांच सौ ग्राम गांजा बरामद किया है।      

कोठीभार थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीओ निचलौल सुनील दत्त दूबे ने बताया कि रविवार को सुबह एसओ कोठीभार रामआशीष सिंह अपने हमराहियों के साथ गश्त पर थे कि चरगहा नहर रोड पुलिया के पास बाइक से आ रहे दो संदिग्ध युवकों को दबोच लिया। पूछताछ में दोनों युवकों ने अपना नाम आलम अंसारी निवासी बरगहा थाना नेबुआ नौरंगिया व रवि कुशवाहा निवासी सौरहा खुर्द थाना नेबुआ नौरंगिया बताया। तलाशी के दौरान दोनों के पास से पांच सौ ग्राम गांजा व आधा दर्जन चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुआ। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 379, 411, 414 व 8/20 एनडीपीसी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

सीओ ने बताया कि गिरोह के दोनों चोर क्षेत्र में बाइक चुराकर नेपाल में बाइकों को सस्ते दामों पर बेचते थे। चोरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ राम आशीष सिंह, उपनिरीक्षक उमेश कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक पुरुषोत्तम राव, हेड कांस्टेबल प्रमोद खरवार, संजय यादव, कांस्टेबल शैलेष यादव, अरविंद प्रसाद, चंदन गोंड, आशीष यादव, अरुण यादव व हिमांशु राय शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना