भास्कर समाचार सेवा
हाथरस। आगामी त्योहारों- अलविदा की नामज, ई-दुल-फितर, अक्षय तृतीया के दृष्टिगत जिलाधिकारी रमेश रंजन ने पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य के साथ थाना कोतवाली हाथरस में पीस कमेटी की बैठक कर जनपद वासियों से आगामी त्योहारों को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने एवं कानून व्यवस्था को किसी भी दशा में अपने हाथों में न लेने की हिदायत दी।
सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को अलविदा की नमाज, अक्षय तृतीया, ईद उल फितर की शुभकामनाएं देते हुए सभी लोगों से मिलजुल कर त्योहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में हर्षाेल्लास के साथ मनाने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन आप सभी की सुरक्षा एवं शांति बनाए रखने के लिए है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या हो अथवा किसी भी प्रकार की अफवाह होने पर तत्काल उसकी सूचना पुलिस प्रशासन को अवश्य दें जिससे कि समस्या का समाधान तत्काल किया जा सके। उन्होंने सभी समुदाय के धर्मगुरूओं से स्पष्ट रूप से कहा कि धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर लगाने की इजाजत तो होगी लेकिन ध्वनि विस्तारक यंत्र की आवाज शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप होनी चाहिए जिससे कि जनसामान्य को परेशानी का सामना न करना पड़े। माइक का प्रयोग किया जा सकता है लेकिन उसकी आवाज उस परिसर से बाहर न आए इसका विशेष ध्यान रखा जाये। माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजकतत्वों तथा भडकाऊ भाषण/गलत बयान जारी करने वालों के विरूद्व कडी कार्यवाही अमल में लायी जायेगीं। उन्होंने उपस्थित सभी धर्मों के धर्मगुरुओं एवं अन्य लोगों से कहा कि अपने आसपास तथा युवा वर्ग के बच्चों को जरूर बताएं कि कानून व्यवस्था को किसी भी दशा में अपने हाथों में लेने का प्रयास न करें अन्यथा की दशा में जांचोंपरांत सही पाए जाने पर प्रशासन द्वारा संबंधित के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। बिना अनुमति के कोई भी शोभायात्रा, धार्मिक जुलूस निकालने पर पाबंदी रहेगी साथ ही नियमों का उल्लंघन किये जाने की दशा में संबंधित के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हाथरस को तत्काल मस्जिदों, मंदिरों तथा शहर के प्रमुख चौराहों में साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि साफ सफाई एवं जलभराव के संबंध में कहीं से कोई शिकायत प्राप्त नहीं होनी चाहिए। साथ ही जिलाधिकारी ने विद्युत व्यवस्था एवं विद्युत के जर्जर तारों, टूटे हुये विद्युत पोल के संबंध में आई शिकायतों की यथास्थिति का मौका मुआयना करते हुए तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य ने कहा कि माहौल खराब करने वालों को चिन्हित कर गंभीर धाराओं में जेल भेजा जायेंगा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया टीम द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। उन्होने सभी से आवाहन किया कि किसी भी प्रकार की अफवाहों को प्रसारित होने से रोकेंगे, कोई भी आपत्तिजनक अथवा धार्मिक एवं जातिगत भावनाओं को आहत करने वाला फोटो, वीडियो, कार्टून, मैसेज संज्ञान में आने पर तत्काल पुलिस एवं प्रशासन को सूचित करेंगे और जनपद के समस्त निवासियों के मध्य प्रेम, सौहार्द, सहिष्णुता बनाये रखने के लिये पूर्ण प्रयास करेंगे’’। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने का किसी को भी अधिकार नहीं हैं। उन्होने कहा कि धार्मिक स्थलों के बाहर बिना अनुमति के किसी भी प्रकार का कोई भी आयोजन नही किया जायेगा इसका विशेष रूप ध्यान रखा जायें। उन्होंने कहा कि हम सभी हर कदम पर आपके सुख दुख में साथ खड़े हैं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक मो0 मोइनुल इस्लाम, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार, उप जिलाधिकारी सदर विपिन कुमार शिव हरे, सी0ओ0 सिटी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हाथरस तथा विभिन्न समुदायों के धर्मगुरू आदि मौजूद रहे।
खबरें और भी हैं...
अमित शाह आज संगम में डुबकी लगा महाकुंभ का पुण्य करेंगे अर्जित, जानें पूरा कार्यक्रम
बड़ी खबर, महाकुंभ 2025