कृष्ण मुरारी सिंह स्मृति व आर.के.एम. पब्लिक स्कूल (कैंपस) के तत्वावधान में समरसता भोज

वरुण सिंह 

आजमगढ़ जनपद के धनछुला स्थित कृष्ण मुरारी सिंह स्मृति व आर के एम पब्लिक स्कूल के तत्वाधान में 19 जनवरी को समरसता भोज का आयोजन किया गया है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल होंगे । समरसता भोज के

आयोजन के पीछे का मुख्य उद्देश्य सामाजिक, सांस्कृतिक व आर्थिक विसमता से जुड़ा हुआ है। भूमंडलीकरण के दौर में तमाम आधुनिक संसाधन व उपकरण विकसित होने के बावजूद भेदभाव की रूढ़ परम्परा विद्यमान है। इस रूढ़िवादिता को तोड़ने के प्रयास में ही “समरसता भोज” की परिकल्पना की गयी है । इस दिन नीचले पायदान के समस्त मानवों जैसे- कोल, भील, मुसहर, डोम और वाल्मीकि लोगों के मन से भय व भेद भुलाने या मिटाने का प्रयास सन्निहित है। कार्यक्रम में लगभग पांच हजार कंबल और इतना ही थाली-लोटा वितरित किया जायेगा।

उक्त बातें संस्थान के प्रबंधक व भाजपा नेता खड़ग बहादुर सिंह ने अपने प्रेस-वार्ता के दौरान कही । उन्होंने ने कहा कि हमारी संस्था गरीब, पिछड़े और अभावग्रस्त लोगों के लिये समर्पित है। फिलहाल हमारी संस्था की तरफ से छत्तीसगढ़ के आदिवासियों को शिक्षित किया जा रहा है। बच्चों के माता-पिता को काम दिया गया है। आर्थिक रूप से विपन्न बच्चों की फीस व ड्रेस भी दिया जाता है।

संस्था अब कोल,भील, डोम, मुसहर और वाल्मीकि को पढ़ाने के की दिशा में अग्रसर है। इस उद्देश्य की पहली पहल है भविष्य में भी विवध योजनायें हैं जिसे समय-समय पर प्रारूप यथाअवसर दिया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य सुनील बंसल (प्रदेश महामंत्री संगठन, भाजपा) के अलावा मुकेश जी (प्रांत प्रचारक),  रतनाकर (क्षेत्रीय संगठन मंत्री),  उपेन्द्र शुक्ला (प्रदेश उपाध्यक्ष), डाॅ. धर्मेन्द्र सिंह (क्षेत्रीय अध्यक्ष), अमीरचंद जी (संस्कार भारती),  लखमेन्दर खुराना (चेयरमैन इस्काॅन) आदि उपस्थित रहेंगे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें