VIDEO: इस एक्ट्रेस के ठुमको ने बनाया सबको दीवाना, अगर देखना है आपको “आओ कभी हवेली पे”

mumbai : बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और एक्टर राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री’ का नया गाना ‘आओ कभी हवेली पे’ रिलीज हो गया है। जिसमें राजकुमार राव अपनी हिरोइन श्रद्धा कपूर की जगह कृति सेनन के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। यह गाना ‘स्त्री’ का आइटम नंबर है। जिस पर कृति सेनन ने खूब ठुमके लगाए हैं। राजकुमार राव के साथ कृति सेनन अपनी फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ में नजर आई थीं। लेकिन ‘स्त्री’ में वह केवल इस आइटम नंबर में ही नजर आएंगी।

Kriti Sanon, New Song Film Stree

आपको बता दें कि ‘आओ कभी हवेली पे’ ये काफी फेमस डायलॉग है। अब इस डायलॉग को गाने में इस्‍तेमाल किया गया है। इस गाने में रैपर बादशाह भी रैप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस गाने को बादशाह, सचिन-जिगर और निकिता गांधी ने अपनी आवाज दी है। इस गाने को ट्व‍िटर पर पसंद किया जा रहा है। गाने को काफी अच्छे रिव्‍यूज मिल रहे हैं। ये गाना काफी मजेदार है। इसमें कृति सेनन लड़कों को छोड़कर कंकाल को पसंद करती हुई नजर आ रही हैं। सचिन-जिगर ने इस गाने को कंपोज किया है।

Kriti Sanon, Film Stree

फिल्म में राजकुमार राव एक टेलर की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। जिसके लिए कई महीनों तक राजकुमार राव ने ट्रेनिंग भी ली है। तो वहीं श्रद्धा कपूर ‘स्त्री’ में डरावनी भूतनी की भूमिका में हैं। इस फिल्म के ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है। यह एक हॉरर कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म को अमर कौशिक डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म 31 अगस्त को रिलीज हो रही है।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

45 − = 43
Powered by MathCaptcha