
Kubereshwar Dham Accident : हर साल भारी अव्यवस्थाओं के बीच रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन किया जाता है। पंडित प्रदीप मिश्रा के हठयोग में श्रद्धालुओं की मौतों का सिलसिला जारी है। मंगलवार को भारी भीड़ के बीच दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई।
वहीं, बुधवार को हरियाणा, गुजरात और छत्तीसगढ़ के तीन श्रद्धालुओं की भी मौत हो गई। तीन अन्य श्रद्धालु घायल हैं। अभी-अभी एक और श्रद्धालु की मौत की खबर आई है। इस तरह मौतों का सिलसिला तीसरे दिन भी जारी है। पंडित प्रदीप मिश्रा की अव्यवस्थाओं के कारण तीन दिनों में कुबेरेश्वर धाम में छह श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है।

पं. प्रदीप मिश्रा ने बिना तैयारी और व्यवस्था के ही कांवड़ यात्रा का आयोजन किया। बुधवार तक करीब ढाई लाख श्रद्धालु पहुंच गए। इसमें बुजुर्ग और अन्य श्रद्धालु गिरे तो संभलने का मौका नहीं मिला। इसी हठ में कांवड़ यात्रा के कारण इंदौर-भोपाल हाईवे, डायवर्सन रोड पर 18 किमी जाम में लोग परेशान होते रहे। प्रशासन तमाशबीन बना रहा। मंगलवार रात 8 बजे से बुधवार दोपहर 2 बजे 20 घंटे गाड़ियां रेंगती रही। एम्बुलेंस भी फंसीं। एक-एक गाड़ियों को निकलने में 5 घंटे लगे।
सीहोर जिला अस्पताल में हर 10 मिनट में गंभीर घायल इलाज के लिए पहुंचेे। इस अव्यवस्था पर हर बार की तरह पं. प्रदीप मिश्रा ने पुराना सुर छेड़ा। कहा, उम्मीद से ज्यादा भीड़ पहुंची। जबकि 3 साल के आंकड़े बताते हैं, ढाई-तीन लाख की भीड़ यहां आती ही है।
यह भी पढ़े : Bihar : अब टीचर्स को मनचाहे जिलों में मिलेगी पोस्टिंग, सीएम नीतीश ने दिया शिक्षकों को तोहफा