फिल्म ‘बॉर्डर’ भला किस ने नहीं देखी है। फिल्म में सनी देओल को काफी पसंद किया गया, आज भी लोग उस फिल्म के डायलॉग नहीं भूलें हैं। जिस फिल्म में सनी देओल ने मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी की भूमिका निभायी थी।फिल्म में देश के इस बेटे की वीरता को बखूबी दर्शाया गया था. लेकिन शनिवार 17 नवंबर की सुबह देश ने एक वीर सपूत को खो दिया. शनिवार की सुबह करीब 9 बजे ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह केंसर से जंग हार गयें और मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल में उनका निधन हो गया.
फिल्म में देश के इस बेटे की वीरता को बखूबी दर्शाया गया था। शनिवार 17 नवंबर की सुबह एक दुखद खबर यह आयी कि देश का यह वीर सपूत अब नहीं रहा। सुबह करीब 9 बजे ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह का मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया।
कुलदीप सिंह चांदपुरी के मेजर रहते हुए भारत ने पाक के खिलाफ जंग में जीत के लिए अहम सूत्रधार जाना जाता है. इस लड़ाई पर जेपी दत्ता की फिल्म बॉर्डर में सन्नी देओल ने यह रोल निभाया था.
पंजाब के बलाचौर में है पैतृक गांव
कुलदीप सिंह का जन्म गुर्जर परिवार में अविभाजित भारत के पंजाब क्षेत्र के मांटगोमेरी में 22 नवंबर 1940 को हुआ था. उसके बाद उनका परिवार तो उनके पैतृक गांव चांदपुर रुड़की चला आया, जो बलचौर में है. कुलदीप सिंह अपने माता-पिता की अकेली संतान थे. वह एनसीसी के सक्रिय सदस्य थे. साल 1962 में उन्होंने होशियारपुर गवर्नमेंट कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त की साथ ही एनसीसी की परीक्षा भी उत्तीर्ण की थी.
1962 में हुए थे सेना में भर्ती
कुलदीप सिंह सन 1962 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे. उन्होंने चेन्न ई के ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी से कमीशन प्राप्त किया और पंजाब रेजीमेंट की 23वीं बटालियन में शामिल हुए. उन्होंने 1965 और फिर 1971 के युद्ध में भाग लिया. युद्ध में उन्होंने अपनी वीरता की अमिट छाप छोड़ी. उन्होंने एक साल के लिए संयुक्त राष्ट्र के आपातकालीन बल को अपनी सेवाएं भी दीं और गाजा (मिस्र) में कार्यरत रहे. दो बार वह मध्य प्रदेश के महू के प्रतिष्ठित इन्फैंट्री स्कूल में इन्स्ट्रक्टर भी रहे. कुलदीप सिंह भारतीय सेना में सेवा देने वाले अपने परिवार के तीसरे सदस्य थे.
90 सैनिकों के साथ पाकिस्तान के 2000 सैनिकों को किया परास्त
उन्होंने लोंगावाला की प्रसिद्ध लड़ाई में भारतीय सेना का वीरता के साथ नेतृत्व किया, जिसके लिए उन्हें महावीर चक्र से सम्मानित किया गया. बॉलीवुड की फिल्म ‘बॉर्डर’ लोंगावाला के युद्ध पर आधारित है. इसमें ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह जी का किरदार सन्नी देओल ने निभाया था. 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध में लोंगेवाला पोस्ट पर अहम भूमिका निभाने वाले ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी ने अपने 90 सैनिकों के साथ पाकिस्ताान के 2000 सैनिकों का मुकाबला किया और उन्हें परास्त कर दिया.