Kundarki Chunav Result 2024 LIVE: कुंदरकी में सपा पस्त, बीजेपी मस्त,  क्‍या 31 साल बाद खिलेगा कमल


नई दिल्‍ली : 
UP bypoll : यूपी की कुंदरकी विधानसभा सीट पर मतगणना जारी है और समाजवादी पार्टी के मोहम्‍मद रिजवान इस सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं. कुंदरकी सीट पर पिछले 31 साल से कमल नहीं खिला है. यूपी की नौ विधानसभा सीटों में सबसे ज्‍यादा चर्चा सबसे अधिक मुस्लिम वोट वाली कुंदरकी सीट (Kundarki Assembly Seat) ही है. यहां पर 65 फीसदी मुस्लिम वोटर हैं और मुख्‍य मुकाबला भाजपा और समाजवादी पार्टी के उम्‍मीदवारों के बीच है. यहां पर समाजवादी पार्टी ने हाजी रिजवान को टिकट दिया है तो भाजपा ने रामवीर सिंह को मैदान में उतारा है. इस सीट पर कुल 12 उम्‍मीदवार अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं, जिनमें से 11 उम्‍मीदवार मुस्लिम हैं. ऐसे में भाजपा अपनी जीत का दावा कर रही है.  

उम्‍मीदवार का नामपार्टीमतों का अंतर 
रामवीर सिंहभाजपारामवीर सिंह (BJP) आगे
मोहम्‍मद रिजवानसमाजवादी पार्टी मोहम्‍मद रिजवान(SP) पीछे
रिजवान अलीनिर्दलीय पीछे
रिजवान हुसैननिर्दलीयपीछे
शौकीननिर्दलीयपीछे
मसरूरनिर्दलीयपीछे
मोहम्‍मद उबेशनिर्दलीयपीछे
मोहम्‍मद उवेशनिर्दलीय पीछे
मोहम्‍मद वारिशएआईएमआईएमपीछे
सजैबसम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी पीछे
रफातुल्‍लाहबसपा पीछे
चांद बाबू
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)
पीछे

सपा ने की कुंदरकी में पुनर्मतदान की मांग 

समाजवादी पार्टी ने कुंदरकी सीट पर चुनाव मतदान के दौरान धांधली का आरोप लगाया था और इस सीट पर पुन: मतदान कराने की मांग की थी. उत्तर प्रदेश की कुंदरकी सहित नौ विधानसभा सीटों पर बुधवार को मतदान हुआ था. इस दौरान समाजवादी पार्टी ने अनेक स्थानों पर ‘‘धांधली” और पुलिस प्रशासन द्वारा मतदाताओं को वोट डालने से रोकने की शिकायतें निर्वाचन आयोग से की है. 

विधानसभा सीटरुझान/नतीजे
सीसामऊसमाजवादी पार्टी आगे
कुंदरकीबीजेपी आगे
करहलसमाजवादी पार्टी आगे
गाजियाबाद सदरबीजेपी आगे
मझवांबीजेपी आगे
फूलपुर  बीजेपी आगे
खैर      बीजेपी आगे
मीरापुर  रालोद आगे
कटेहरीबीजेपी आगे

बीजेपी को 31 साल से जीत का इंतजार 

इस सीट पर भाजपा 1993 के बाद से कभी जीत नहीं सकी है. हालांकि इस बार भाजपा नेता इस सीट पर परचम लहराने का दावा कर रहे हैं. कुंदरकी उपचुनाव में 57.7 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.