दैनिक भास्कर ब्यूरो
फाजिलनगर, कुशीनगर। फाजिलनगर विकास खण्ड के अवरवा सोफीगंज के प्राथमिक विद्यालय के लगभग 20 बच्चों के जेट्रोफा का फल खाने से बीमार पड़ गए। इन बच्चों के पेट में दर्द होने के साथ उल्टी होने लगी। इस हादसे की सूचना पाकर एसडीएम कसया ने एम्बुलेंस उक्त गांव में भेजकर बीमार बच्चों को इलाज के लिए सीएचसी फाजिलनगर भिजवाया। घटना की सूचना पाकर सीएमओ डॉ सुरेश पटरिया, उपजिलाधिकारी कसया रत्निका श्रीवास्तव, तहसीलदार कसया मान्धाता प्रताप सिंह सीएचसी फाजिलनगर पहुंच गए। समाचार लिखे जाने तक सभी बच्चों का इलाज चल रहा है। जबकि सीएमओ सीएचसी पर कैम्प कर अपने सुपरविजन में इलाज करा रहे है।
स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर लौटते वक्त बच्चों ने खाया था फल
बता दें कि फाजिलनगर विकास खण्ड के उक्त गांव के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे बुधवार को शाम 3 बजे छुट्टी होने के बाद घर जाते समय स्कूल के बगल में एक खेत के किनारे उगे जेट्रोफा के फल खाने लगे। देखते देखते लगभग दो दर्जन बच्चे उस फल को खा लिये। इसके बाद जब बच्चे घर पंहुचे तो थोड़ी देर बाद उनके पेट मे दर्द होने के बाद उल्टियां होने लगी। जब परिजन बच्चों को हालत देखे तो बच्चों से खान पान के बारे में पूछा तो बच्चों ने बताया कि स्कूल के बगल में उगे एक पौधे में फलने वाला फल खाये थे। इसके बाद अन्य लोगों के बच्चे भी पेट दर्द की शिकायत कर उल्टी करने लगे। सभी परिजन किसी अनहोनी की आशंका से परेशान होकर उपजिलाधिकारी कसया को सूचना दिया।
एसडीएम ने गांव में एम्बुलेंस भेजकर बच्चों को अस्पताल भिजवाया
इसके बाद सीएचसी से तीन एम्बुलेंस भेजकर सभी बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचाया गया।जहां सबका इलाज चल रहा है। बीमार हुए बच्चों की उम्र पांच साल से दस साल तक की है। बच्चों के बीमार होने की जानकारी होते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार, खण्ड शिक्षा अधिकारी स्वास्थ्य केंद्र पहुच गये जहां डाक्टरों ने बताया कि सभी बच्चों का उपचार चल रहा और सभी की स्थिति ठीक है।
इस सम्बंध में सीएमओ डॉ सुरेश पटरिया ने बताया कि बच्चे जेट्रोफा का फल खा लिए थे जिनका सीएचसी फाजिलनगर में इलाज चल रहा है। सभी बच्चे सामान्य है। सभी को एडमिट कर डाक्टरों की टीम लगा दी गयी है। बच्चों को पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर उनके घर भेज दिया जायेगा। इस संबंध में एसडीएम कसया रत्निका श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों के बीमार होने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग को समुचित इलाज के लिये निर्देशित कर दिया गया है। कही से किसी की कोई लापरवाही नही मिली है। बच्चे अनजान में जेट्रोफा का फल खा लिए थे। फिलहाल 21 बच्चे सीएचसी फाजिलनगर में भर्ती हैं। जिनका इलाज चल रहा है। सभी बच्चे खतरे से बाहर है।