दैनिक भास्कर ब्यूरो
पडरौना, कुशीनगर। बुधवार को नगर स्थित ब्लाक कार्यालय के सभागार में विभिन्न गांवों के 200 लाभार्थियों के बीच आवास प्रमाण पत्र का वितरण ब्लाक प्रमुख आशुतोष सिंह बहुगुणा के द्वारा किया गया। इस दौरान प्रमुख ने कहा कि आवास के नाम पर धनउगाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। इसका सभी लोग ख्याल रखे। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी राहुल कुमार मिश्र, भगवंत प्रसाद, नूतन दुबे, विपिन बिहारी मिश्र, अरूण गोंड, प्रधान भूपेंद्र सिंह, वाजिद अली, लालबाबू, रामू गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
पडरौना ब्लाक सभागार में लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान करते ब्लाक प्रमुख व अन्य।
रामकोला संवाददाता के अनुसार ब्लाक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण ने ब्लाक के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ विभिन्न ग्राम पंचायतों में गरीब लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास(ग्रामीण) का स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया। ब्लाक प्रमुख श्री सिंह ने कहा कि आवास की धनराशि का प्रथम क़िस्त चालीस हजार रुपये लाभार्थियों के खाते में भेज दी गई है। इसका व्यय सिर्फ आवास निर्माण में ही करना है। इस दौरान आनन्द दीक्षित, रामेश्वर गोविन्द राव, राजेश राव, सतीश मौर्य, मिथिलेश गिरी, धोखानाथ आदि लोग मौजूद रहे।