
पडरौना, कुशीनगर। जिले की स्वाट टीम, कुबेरस्थान, जटहा बाजार व विशुनपुरा थाने की संयुक्त पुलिस टीम के प्रयास में पच्चीस हजार के इनामी पशु तस्कर से रविवार की रात पडरौना-कुबेरस्थान मार्ग पर करमा बाबा नहर की पुलिया के पास चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में पशु तस्कर घायल हो गया। जिले पुलिस टीमों ने अरेस्ट कर लिया है।
बता दें कि एडीजी गोरखपुर जोन एवं डीआईजी गोरखपुर रेंज के निर्देशन में एसपी संतोष कुमार मिश्रा द्वारा एएसपी रितेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार की रात कुबेरस्थान क्षेत्र में एक पशु तस्कर की होने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया। जिसमें थाना कुबेरस्थान, थाना जटहाँ बाजार,थाना विशुनपुरा व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना कुबेस्थान क्षेत्रान्तर्गत कर्मा बाबा मन्दिर नहर पुलिया सड़क के पास घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही थी।
चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल आते दिखाई दिया। जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो बाइक सवार व्यक्ति ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जिसके जवाब में पुलिस टीम की ओर से की गई प्रतिरक्षा में फायरिंग की गयी। जिसमें अभियुक्त घायल हो गया। जिसकी शिनाख्त नूर बसर पुत्र अजहर अली उर्फ अजहरूद्दीन निवासी ग्राम बसहिया थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर के रुप में हुई। जिसको गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से उसके कब्जे से एक अदद अवैध तमन्चा व 2 जिन्दा कारतूस,एक खोखा कारतूस, एक मोटरसाइकिल, बरामद किया गया।
घायल व गिरफ्तार अभियुक्त को ईलाज हेतु पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल भेजा गया है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना कुबेरस्थान पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि नूर बसर उपरोक्त 25000/ रुपये का ईनामिया वांछित अभियुक्त है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पशु तस्करी के कई मुकदमे दर्ज हैं।
इस इनामी पशु तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार सिंह प्रभारी स्वाट,प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह थाना विशुनपुरा,थानाध्यक्ष स्वतंत्र सिंह थाना कुबेस्थान,थानाध्यक्ष मनोज वर्मा थाना जटहाँ बाजार, एसआई आलोक यादव स्वाट टीम की अहम भूमिका रही।