कुशीनगर : खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से टकरायी बाइक, तीन सवार मौत, चौथा गंभीर

मृतक युवकों के रोते बिलखते परिजन व परिजनों को ढ़ाढ़स बंधाते सदर विधायक मनीष जायसवाल

सिकटा गांव से एक ही बाइक पर सवार थे चारों युवक, निमंत्रण में मंसाछापर को निकले थे 

सदर विधायक मनीष ने डीएम से वार्ता कर मृतक युवकों के शव का कराया पीएम, दी आर्थिक सहायता

भास्कर ब्यूरो

पडरौना, कुशीनगर। जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना शनिवार की देर रात सामने आई। यहां कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के सरयाडीह गांव के पास सड़क के किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा जाने से एक ही बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गयी, जबकि चौथे की हालत गंभीर है। सभी कुबेरस्थान थानाक्षेत्र के सिकटा गांव के निवासी हैं।

घटना की सूचना पाते ही सदर विधायक मनीष जायसवाल ने गांव पहुंच मृतक युवकों के परिजनों को ढ़ाढ़स बंधाते हुए आर्थिक सहायता प्रदान की और डीएम एस राजलिंगम से बात कर शवों का पोस्टमार्टम भी कराया। बताया जा रहा है कि कुबेरस्थान थानाक्षेत्र के सिकटा गांव के निवासी प्रिंस सिंह, सुनील प्रसाद, मुकेश सिंह और विक्की सिंह एक ही बाइक से शनिवार की देर रात मंसाछापर की तरफ किसी निमंत्रण में जा रहा थे। पडरौना-कुबेरस्थान मार्ग पर सरयाडीह गांव के पास पहुंचे ही थे कि सड़क के किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गए। दुर्घटना में चारों गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही कुबेरस्थान थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और चारों को जिला अस्पताल ले गई। बताया जा रहा है कि वहां डॉक्टर ने सुनील प्रसाद को मृत घोषित कर दिया, जबकि मुकेश सिंह और विक्की सिंह की हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। गोरखपुर ले जाते समय दोनों की रास्ते में मौत हो गई। जबकि प्रिंस सिंह का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। उसकी हालत अभी गंभीर है। कुबेरस्थान थाने के एसओ रणजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि तीनों युवकों का शव पुलिस के कब्जे में है। चौथे युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वही विधायक मनीष जायसवाल मंटू ने घटना की जानकारी होने पर जिलाधिकारी एस राजलिंगम से दूरभाष पर वार्ता कर तत्काल ही पोस्टमार्टम करवाया।

यही नहीं ग्राम सभा सिकटा में पहुंच कर विधायक ने नन्दलाल पुत्र बिक्की, रामबेलाश पुत्र मुकेश, मनोज पुत्र सुनील को ढ़ाढस बंधाया।विधायक ने मृतक के परिवार को अपनी तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान की और तहसील प्रशासन से वार्ता कर अति शीघ्र मदद दिलाने का आश्वासन भी दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें