अपना शहर चुनें

कुशीनगर: देवर ने भाभी को कुल्हाडी से काटकर मार डाला, आरोपी गिरफ्तार

दैनिक भास्कर ब्यूरो

तमकुहीराज,कुशीनगर। थानाक्षेत्र के हरिहरपुर में गुरुवार को अपराह्न तीन बजे पारिवारिक विवाद में देवर ने भाभी को कुल्हाड़ी से वार कर व लोढ़ा से सिर फोड़ कर मार डाला। घटना में महिला की मौके पर मौत हो गयी। घटना की सूचना आम होते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। जानकारी के बाद मौके पर पहुँची पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुटी हुई है।

उल्लेखनीय है कि तमकुहीराज के हरिहरपुर निवासी दिलीप सिंह की पत्नी नीतू 36 व उसके भाई गोबिंद के बीच पारिवारिक विवाद को लेकर कहासुनी हो गयी। देवर व भाभी आपस मे नोकझोंक के बाद गाली गलौज व मारपीट करने लगें। जिसके बाद देवर गोबिंद ने आवेश में आकर भाभी नीतू पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार करने लगा।

जब नीतू घायल होकर नीचे गिर गयी तो आरोपी ने लोढ़ा से वार कर उसके सिर को कुचल दिया। घटना में नीतू की मौके पर मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुँची मुकामी पुलिस ने आरोपी को ओवरब्रिज चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। इस सम्बंध में एसएचओ तमजुहीराज नीरज कुमार राय का कहना है कि आरोपी को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना