दैनिक भास्कर ब्यूरो
पडरौना, कुशीनगर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा निजी विद्यालयों में अवैध वसूली एवं व्याप्त अनियमितताओं को लेकर बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। साथ ही 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी सौंपा गया। मांग पत्र में एबीवीपी ने कहा है कि एक विद्यालय में एक बार प्रवेश लेने पर विद्यार्थी कक्षा 12 तक पढ़ाई कर सकता है। लेकिन वर्तमान समय में जिले के सभी निजी विद्यालय हर कक्षा में प्रवेश शुल्क ले रहे है, जिसे तत्काल रूप से रोका जाए। शिक्षा के अधिकार के तहत आर्थिक एवं सामजिक रूप से पिछड़े हुए विद्यार्थियों को प्रत्येक कक्षा में 25 प्रतिशत अनुपात में प्रवेश दिया जाना सुनिश्चित किया जाए एवं यह सम्पूर्ण प्रक्रिया पारदर्शी तथा सार्वजनिक हो। सभी निजी विद्यालयों को अपने सभी प्रकार के शुल्क 60 दिन पूर्व सार्वजनिक करना है। लेकिन जिले के कोई भी निजी विद्यालय यह कार्य नहीं कर रहे है। जिसको तत्काल प्रभाव से संज्ञान में लिया जाए।
जिविनि कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते एबीवीपी कार्यकर्ता।
कोई भी निजी विद्यालय पाँच वर्षों तक ड्रेस कोड नहीं बदल सकता, लेकिन एक वर्ष में ही हाउस के ड्रेस का कलर बदलकर अतिरिक्त शुल्क का भार अभिवावकों को दिया जा रहा है। वैकल्पिक शुल्क (बस, बोर्डिंग, मेस, टूर, कार्यक्रम) विद्यालय बिना विद्यार्थी के इच्छा से नहीं ले सकता, लेकिन इसको जिले के सभी निजी विद्यालय अनिवार्य रूप से वसूल रहे है। प्रवेश के समय शुल्क लेते वक्त शुल्क का समस्त विवरण अभिवावकों को दिया जाए।प्रवेश परीक्षा फॉर्म के नाम पर निजी विद्यालय 500 रूपये से लेकर 1000 रुपये तक वसूली कर रहे है जिसको तत्काल प्रभाव से रोका जाए। विद्यालय कि मान्यता हाईस्कूल तक रहने पर भी इंटरमीडिएट तक के विद्यार्थियों को पढ़ाया जा रहा है जो दूसरे विद्यालयों से परीक्षा फॉर्म भरवाते है जिसको तत्काल प्रभाव से रोका जाए।
प्रारंभिक कक्षाओं में राइट टू एजुकेशन एक्ट 2009 का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए प्रवेश हेतु किसी भी प्रकार की परीक्षा तथा साक्षात्कार न लिया जाए। शहरी तथा ग्रामीण गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को तत्काल प्रभाव से बंद करा कर उसमें पंजीकृत छात्रों को नजदीक के मान्यता प्राप्त विद्यालयों में समायोजित किया जाए। इस मौके पर एबीवीपी गोरक्ष प्रांत उपाध्यक्ष डॉ निगम मौर्य, नगर अध्यक्ष डॉ अजय सिंह प्रशांत त्रिपाठी, तनुज पाठक, संदीप कुमार, प्रशांत राय, अभिषेक श्रीवास्तव, धन्नू गुप्ता, श्वेता सिंह, धवन जयसवाल दीपक पटेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।