कुशीनगर : वासंतिक नवरात्र के प्रथम दिन मदनपुर देवी स्थान पर उमड़े श्रद्धालु

भास्कर ब्यूरो

छितौनी, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश की अंतिम छोर पर बिहार सीमा अंतर्गत बाल्मीकि टाइगर प्रोजेक्ट के जंगलों में स्थापित मां मदनपुर वाली की पिंडी पर नवरात्र के प्रथम दिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर दर्शन कर अपने तथा अपने परिवार की मंगलमय जीवन की कामना किया।

मां मदनपुर की दरबार में वैसे तो प्रतिदिन भीड़ होती है लेकिन साल में दो बार पडने वाले नवरात्र की शोभा अलग ही होती है। घनघोर जंगलों के बीच मां की पिंडी के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं ने अपने घरों पर स्नान कर व्रत धारक श्रद्धालुओं ने अपने निजी साधन अथवा टेंपो या ट्रेन तथा बस से पहुंचकर शनिवार के दिन सुबह से ही नंबर लगाकर मां का दर्शन किया।

इस अवसर पर मदनपुर स्थान के पास सैकड़ों की संख्या में पूजा सामग्री की दुकानें सजी हुई है। जिन दुकानों पर पूजा से संबंधित नारियल, चुनरी, कपूर, अगरबत्ती सभी तरह के पूजा सामग्री उपलब्ध थी। सुरक्षा के मंदिर बिहार पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरा लगा रखा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें