हाटा, कुशीनगर: जिलाधिकारी रमेश रंजन व मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने गुरूवार की दोपहर हाटा विकास खंड के गांव अर्जुन डूमरी, रामपुर बुजुर्ग व सुकरौली विकास खंड के गांव रामपुर सोहरौना पहुंचकर अमृत सरोवर, खेल मैदान आदि विकास कार्यों का जायजा लिया। वहीं नगर पालिका परिषद हाटा के वार्ड करमहां नगर में स्थित सिद्ध पीठ करमहां मंदिर पहुंचकर मठ को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए मंदिर के पुजारी विवेकनाथ व अन्य ग्रामीणों से वार्ता किया।
सिद्ध पीठ करमहा मठ को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए पुजारी व आस पास के गावों के लोगों से की वार्ता
वहीं करमहां मठ के ऐतिहसिक महत्व के बारे में भी जानकारी ली। ग्राम सभा रामपुर बुजुर्ग निवासी रामजी सिंह द्वारा किए जा रहे मत्स्य पालन को भी जिलाधिकारी व सीडीओ ने जिले के अन्य अधिकारियों के साथ जाकर देखा। रामपुर बुजुर्ग में अमृत सरोवर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान सुभाष सिंह व पंचायत सचिव किसन राय को सरोवर के चारो ओर शीघ्र पौध रोपण कराने व खेल मैदान का निर्माण शुरू कराने का निर्देश दिया।
वहीं करमहा मठ स्थित पोखरे के सुंदरीकरण के लिए हल्का लेखपाल व तहसील के अधिकारियों से पोखरे के जमीन के बारे में जानकारी ली। वृक्षारोपण प्रकाश व्यवस्था व सौन्दर्यीकरण का निर्देश दिया। सुकरौली विकास खंड के गांव रामपुर सोहरौना में मनरेगा पार्क का निरीक्षण व निर्माणाधीन आरसीसी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी वरूण कुमार पांडेय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हाटा अजय कुमार सिंह, डीपीआरओं अभय यादव, संजीवन मिश्र, हरिशंकर सिंह, प्रद्युम्न राव, प्रदीप गुप्ता, प्रेम शंकर द्विवेदी, राजू वर्नवाल, राजकुमार, जितेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।