कुशीनगर : शासन के सख्त रवैये से आलाधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

भास्कर ब्यूरो

पडरौना, कुशीनगर। बलिया में इंटर बोर्ड परीक्षा में बुधवार को इंग्लिस का पेपर वायरल हो जाने के बाद हरकत में आयी योगी सरकार की कार्यवाही से सहमे जिले के आलाधिकारियों ने गुरूवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पहुंच नकल विहीन परीक्षा के इंतजामों का जायजा लिया और दिशानिर्देश दिए।

तुलसी इंटर कालेज में परीक्षा का जायजा लेते डीएम एस राजलिंगम, जिविनि व एएसपी कुशीनगर

गुरूवार को इसी के तहत डीएम एस राजलिंगम ने जिविनि व एएसपी के साथ पडरौना नगर के तुलसी इंटर कालेज, राजकीय बालिका कालेज, श्री कृषण इंटर कालेज सेमरा, रामनारायण इंटर कालेज कठकुइया समेत दर्जन भर परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया और नकल विहीन परीक्षा के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए।

डीएम ने जिविनि व एएसपी संग नगर समेत दर्जन भर केंद्रों का लिया जायजा, दिए निर्देश

निरीक्षण के दौरान डीएम ने सीसीटीवी/कार्यालय/ क्वेश्चन पेपर बंडल/पेपर बंडल सील की चेकिंग, क्वेश्चन पेपर स्टोर रूम की सुरक्षा आदि का अवलोकन किया गया। बतादें कि जिले में 19 राजकीय, 55 वित्तपोषित और 253 समेत कुल 327 माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं। यूपी बोर्ड की तरफ से 172 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

इन केंद्रों पर हाईस्कूल के 61808 और इंटर के 44753 समेत कुल 106563 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। बोर्ड परीक्षा की लाइव प्रसारण के लिए पहले ही बेवकास्टिंग से जोड़ दिया गया है। इसके लिए कुशीनगर स्थित बुद्ध इंटर कॉलेज में कंट्रोल रूम बनाया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट