
- तहसीलदार सदर पूर्णिमा सिंह ने अनशन तोड़वाया
- अनशनकारी बोले जबरिया पानी पिलाकर अनशन तुड़वाया
पिपरा बाजार, कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना के ग्राम सभा खजुरिया मे लेखपाल के निलंबन की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे कुनबे को तहसीलदार ने पानी पिलाकर आंदोलन समाप्त करा दिया। वहीं अनशनकारियों ने तहसीलदार को जबरन अनशन तोड़वाने का आरोप लगाया है।
बता दें कि उक्त गांव निवासी हरिशंकर गुप्ता बुधवार सुबह दस बजे से परिजनों के साथ आमरण पर बैठ गए थे। उनका मांग थी कि गांव के लेखपाल मनमानी तरीके से गांव के कुछ लोगो की शह पर कार्य कर रहे हैं उनको तत्काल निलंबित किया जाए और उनकी पुस्तैनी भूमि को उनके नाम से अभिलेख मे दर्ज कराया जाए। गुरुवार को दोपहर बाद तबीयत बिगडने की सूचना पर पहुचे प्रभारी निरीक्षक रामसहाय चौहान व लेखपाल ने मौके पर पहुचकर अनशन समाप्त कराने का प्रयास किया।
लेकिन अनशनकारी नहीं माने। जिसके बाद तहसीलदार सदर पूर्णिमा सिंह मौके पर पहुचकर एक घंटे तक समझाने व न्यायालय मे प्रकरण का निस्तारण करने का आश्वासन देकर अनशनकारी हरिशंकर गुप्ता को पानी पिलाकर आंदोलन समाप्त कराया। वही अनशनकारी कुनबा का आरोप है कि तहसीलदार मैडम ने विपक्षियों की शह पर जबरन आमरण अनशन को तुड़वाया है।
हम लोग फिर से आमरण अनशन पर न्याय के लिए बैठेंगे। इस संबंध तहसीलदार का कहना है कि कोई जबरन अनशन नही तोड़वाया गया है। इस दौरान ग्राम प्रधान मारकंडेय गुप्ता, लेखपाल आन्नत सिंह, मिंटू राय, सूरेश मिश्रा, अभय मिश्रा, मारकंडेय राय, विश्वनाथ गुप्ता, चंद्रिका गुप्ता आदि उपस्थित रहे।