कुशीनगर : आशा कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन प्रदान करते पूर्व विधायक

भास्कर ब्यूरो

रामकोलाए-कुशीनगर। रविवार को को शासन के मंशा के अनुरूप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोटही में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ पूर्व विधायक भुलई भाई के द्वारा की गयी। पूर्व विधायक भुलई भाई ने पगारए खोटहीए डियूलिया मनिया छापर आदि उपकेंद्रों की आशाओं के बीच स्मार्टफोन भी वितरित किया। इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में स्मार्टफोन आगे चलकर मील का पत्थर साबित होगा। लोगों के स्वास्थ्य का डाटा रखने में स्मार्टफोन का अहम भूमिका होगी एवं स्वास्थ्य संबंधित सूचनाओं के आदान.प्रदान में उपयोगी साबित होगाए यह कार्य जनहित में मुख्यमंत्री द्वारा अति सराहनीय कदम है।

स्मार्टफोन पाकर आशाओं के चेहरे खिल, कहा- मनोयोग से होगा काम

उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परसौनी पर हियुवा के जिला महामंत्री फूलबदन कुशवाहा द्वारा मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का फीता काटकर औपचारिक उद्घाटन किया गया एवं आशाओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया।

इसी क्रम में चंद्रपुरए बड़हरा बाबूए परोरहा उपकेंद्र की आशाओं को भी माता दुर्गा जी आदर्श धर्मशाला चंद्रपुर मलगहा में भी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी रामकोला द्वारा स्मार्टफोन वितरित किया गया। इस मौके पर आलोक मिश्रा बीपीएमए डॉ बिद्या शंकर कुशवाहए बीसीपीएम विनय सिंहए कृतिमाए इंदु कुशवाहाए यसोदा गिरीए मीना कुशवाहाए आशा माधुरीए सुशीलाए मनसाए शीलाए किरन सिंहए सुन्दरमणी आदि उपस्थित रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें