कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थानां क्षेत्र के ग्राम बहोरा रामनगर के तोला खपरधिका में रविवार को सुबह दस बजे शौचालय के सेफ्टी टैंक की सफाई करने के दौरान एक ही परिवार के चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गयी। जबकि घायल एक व्यक्ति का जिला संयुक्त अस्पताल रविन्दरनगर में इलाज जारी है, जिसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है। घटना की सूचना पाते ही डीएम कुशीनगर रमेश रंजन , एसपी कुशीनगर धवल जायसवाल, एएसपी रितेश कुमार सिंह, एसडीएम सदर महात्मा सिंह व सीओ खड्डा संदीप वर्मा समेत भारी संख्या में पहुंच गए। घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी नेबुआ नौरंगिया भेजा गया। जहाँ चार व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है।
मृतकों में नंदू पुत्र रामबली उम्र 52 वर्ष,नितेश कुशवाहा पुत्र नंदू उम्र 25 वर्ष,दिनेश कुशवाहा पुत्र पुत्र नेपाल व आनंद कुशवाहा पुत्र इंदल निवासी ग्राम बहोरा रामनगर टोला कपरधिका थानां-नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर शामिल हैं। मृतकों में नंदू व नितेश पिता-पुत्र हैं। जिसमे नितेश का आगामी 7 जून को तिलक व 11 जून को शादी थी।
घटना के संबंध में डीएम रमेश रंजन ने बताया कि शौचालय की टंकी की सफाई करने के दौरान एक ही परिवार व पट्टीदारी के चार लोगों की मौत हो गयी है। एक व्यक्ति घायल है। जिसका इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अहेतुक सहायता राशि दी जाएगी। इसके अलावा और जो भी नियम संगत सुविधाएं होंगी प्रदान की जाएंगी।