दैनिक भास्कर ब्यूरो
पडरौना, कुशीनगर।देश के विभिन्न एयरपोर्ट में ग्राउण्ड स्टॉफ व स्टॉफ सर्विसेज में नौकरी दिलवाने के नाम पर बेरोजगार नवयुवको से धोखाधडी व फर्जीवाड़ा कर उनसे धन अर्जित करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करने में कुशीनगर पुलिस ने सफलता हासिल की है।, पुलिस ने पकड़े गये चार आरोपियों के पास से पीड़ितों के 03 लाख रुपये नगद, 02 चार पहिया वाहन, 43 फर्जी मोहर, 07 एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, चेक आदि अवैध सामान बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गैंग का खुलासा करते एसपी धवल जायसवाल।
सोमवार को पुलिस अध्क्षक कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर उमेशचन्द्र भट्ट के नेतृत्व में साईबर अपराधों के खिलाफ घटना का अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को प्रभारी निरीक्षक राजप्रकाश सिंह थाना कोतवाली पडरौना व निरीक्षक मनोज कुमार पंत प्रभारी साईबर सेल व प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार शर्मा थाना खड्डा मय टीम के संयुक्त प्रयास द्वारा भिन्न-भिन्न जगहों से मुअसं 707/22 धारा 406, 420, 506, 467, 468, 471,120 बी, भादवि व 66 सी, 66डी आईटी एक्ट की थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर का सफल अनावरण करते हुए 4 नफर शातिर साईबर अपराधी गिरफ्तार व बरामदगी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त गिरोह अन्तर्राज्यीय स्तर फर्जीवाडा कर बेरोजगार नौयुवकों के भविष्य खेलवाड कर अवैध रुप से धन अर्जित करते हैं। पकड़े गये आरोपी द्वारा बताया गया कि हम लोग फिलिप कैजन प्रईवेट लिमिटेड ट्रेनिग सेण्टर की आड़ में बेरोजगार नव युवको को एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर पर प्रति व्यक्ति लगभग 2.50 लाख रूपये लेते है। जिसमें अभियुक्त शमशाद के कालेज जाकीर अली इण्टरमीडिएट कालेज फर्जी ट्रेनिग सेन्टर बनाकर ढोंग करते है।
इन लोगो का गिरोह इस फर्जीवाडा के लोगो के साथ धन्धे में मिलकर काम करते है तथा बेरोजगार नवयुवको को एयरपोर्ट में सर्विस दिलाने का झांसा देकर राव एम.आर.आई.एण्ड इमेजिंग सेण्टर डा. के.एम. राव एमडी(आरडी) केजीएमसी छात्र संघ चौराहा कसया रोड गोरखपुर में फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाता है, ताकि नवयुवको का विश्वास बना रहे। इसके एवज में पर कण्डिडेट डाक्टरी कराने के नाम पर प्रति व्यक्ति से 10,000 रूपया फर्जी तरीके से ले लेता है तथा अभियुक्त सतीशचन्द्र पाल ग्राम गुलेलहा के भूतपूर्व प्रधान हैँ ।
जो जिले में भिन्न-भिन्न जगहो से बेरोजगार नवयुवको का पता करके तथा उनका ग्रुप बनाकर ओवैदुल्लाह उर्फ जानू पुत्र अमीरूल्लाह निवासी धनौजी खुर्द थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर बरामद लैपटाप की सहायता से ऑनलाईन फिलिप काइजेन प्राईवेट लिमिटेड नाम से जो ग्रुप चलाता है। इसी ग्रुप मे हम लोग बेरोजगार नवयुवको को जोडते है तथा सुमन मण्डल व ओबैदुल्लाह उपरोक्त के द्वारा नौकरी के सम्बन्ध में नवयुवको को भ्रमित कर व उकसाकर एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने हेतु उकसाते है। ये लोग गैंग के अन्य लोग भी इस ग्रुप से जुडे है।
इसी ग्रुप में ओबैदुल्लाह और शमशाद और सुमन मण्डल वाईस, एसएमएस से झूठा भरोसा दिलाकर नव युवको को नौकरी के लिए आकर्षित करते है तथा कसया रामकोला स्थित अशरफ अन्सारी पुत्र सहाबुद्दीन अंसारी जिनकी मदीना ज्वैलर्स के बगल में जूते चप्पल की दुकान है के मकान में फर्जी ट्रेनिग का ढोग करते हुए नवयुवको को झूठा झांसा देते है।