कुशीनगर : बंद पड़े कोल्ड स्टोरेज को चालू कराएगी सरकार- मंत्री दिनेश सिंह

भास्कर ब्यूरो

कसया कुशीनगर। कुशीनगर में आलू उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए गुरुवार को कसया ब्लॉक के बरवा फार्म स्थित राजकीय आलू परिक्षेत्र परिसर में राज्य व स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह सेंटर फॉर एक्सीलेंस फार पोटैटो हाउस का शिलान्यास किया। 859 लाख की लागत से बनने वाले इस हाउस से जिले में नए किस्म की आलू की प्रजातियां विकसित होने तथा पैदावार बढ़ने से किसानों को लाभ होगा। समारोह के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उद्यान कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात उत्तर प्रदेश ने भूमि पूजन के साथ शिलान्यास किया।

बरवा फार्म में सेंटर फॉर एक्सीलेंस फार पोटैटो का शिलान्यास

इस दौरान उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि कुशीनगर में सेंटर फॉर एक्सीलेंस फॉर पोटैटो हाउस बनने से आलू उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। इससे 35 फीसदी तक की आलू उत्पादन बढ़ेगा। किसानों की आय बढ़ाने तथा खेती को नई तकनीक से विकसित करने के लिए कुशीनगर में पोटैटो हाउस का निर्माण करने का सरकार ने निर्णय लिया है।

इससे आलू बीज उत्पादन की तकनीकी में बढ़ोतरी होगी तथा टिश्यू कल्चर प्रयोगशाला,टीपीएस इकाई, हाइड्रोपोनिक, एयरोपोनिक्स, ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन, फुली ऑटोमेटेड पालीहाउस, शेडनेट, कोल्ड रूम आदि की स्थापना की जाएगी। इससे जनपद में आलू उत्पादन को बढ़ावा मिलने के साथ नई तकनीक से उत्पादित आलू बीज टीपीएस तथा केला उत्पादन को फायदा होगा।

लाख की लागत से बनेगा पोटैटो हाउस

उन्होंने कहा कि सरकार बंद पड़े कोल्ड स्टोरेज को पुनरुद्धार कर चलाने की दिशा में काम कर रही है। सरकार ने मंत्रियों को 100 दिन का समय भ्रमण को दिया है। इस दौरान पूरे प्रदेश का भ्रमण कर उद्यान विभाग सहित विभिन्न योजनाओं का मौके पर निरीक्षक उन्हें विकसित करने की दिशा में काम किया जाएगा। इससे की किसानों की आय नई तकनीक को अपनाकर बढ़ाई जा सके। जिला उद्यान अधिकारी अशोक कुमार ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान राज्य मंत्री ने विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित 17 प्रगतिशील किसानों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

राज मंत्री को भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश मणि त्रिपाठी ने पत्रक सौंपा बरवा फार्म स्थित कोल्ड स्टोरेज को चालू कराकर किसानों को लाभान्वित करने की मांग की। इस मौके पर भाजपा नेता अनिल प्रतापराव, पुण्य प्रकाश तिवारी, डॉ रमन सिंह, डॉ शमशेर सिंह, डॉ अजय कुमार राय, डॉ अशोक कुमार राय, डॉक्टर ए के तिवारी के अलावा अरुण चंद सिंह, लालजी कुशवाहा, राजकुमार, राजहंस, समीर सिंह, सुदर्शन कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें