भास्कर ब्यूरो
कसया-कुशीनगर । रविवार को तहसील सभागार में उज्जवला दिवस के अवसर पर निम्न आय वर्ग एवं पात्र परिवारों के बीच उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। साथ ही विभिन्न दुर्घटनाओं में मृत लोगों के परिजनों को अहेतुक सहायता का प्रमाणपत्र एवं अग्निकांड में नष्ट हुए फसलों के लिए सरकार की तरफ से क्षतिपूर्ति राशि का चेक वितरण किया गया। कसया तहसील सभागार में रविवार को उज्ज्वला दिवस व श्रमिक दिवस मनाया गया।
लाभार्थी को उज्जवला गैस प्रदान करते सांसद विजय दुबे, विधायक पीएन पाठक
इस अवसर पर आठ लाभार्थियों को गैस कनेक्शन के साथ सिलेंडर व चूल्हे वितरित किये गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विजय कुमार दुबे व विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक पीएन पाठक शामिल हुए। इस अवसर पर अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना के तहत 22 लोगों को 1.23 लाख रुपये मुआवजा का चेक दिया गया।इस अवसर पर सांसद ने कहा कि आज ही के दिन उज्ज्वला योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लांच की थी। गरीब को धुंए से मुक्ति दिलाकर उसके स्वास्थ्य की रक्षा के लिए प्रधानमंत्री मोदी के प्रयोग की पूरी दुनिया में सराहना हुई।
उज्ववला येजना से आई अग्नि दुर्घटनाओं में कमी:पीएन पाठक
विधायक पीएन पाठक ने कहा कि उज्ज्वला योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में अग्नि दुर्घटनाओं में कमी आई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम कसया वरुण कुमार पांडेय व संचालन ब्रजेश मणि त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर चमन यादव, सचिन पाठक, धनंजय मणि त्रिपाठी, विनोद गिरि, नीलम देवी, अफसाना खातून, पूनम देवी, कविता देवी, बुधिया देवी, अनिता देवी, तहसीलदार मान्धाता प्रताप, प्रदीप कुमार, नायब तहसीलदार आशीष गुप्त, धनंजय मणि त्रिपाठी, सचिन पाठक आदि लोग उपस्थित रहे।