कुशीनगर : आग में जलकर मासूम की मौत, लाखों का सामान जलकर राख

भास्कर व्यूरो 

खड्डा, कुशीनगर। थानाक्षेत्र के ग्रामसभा करदह बाजार टोला में वीती रात एक घर में अज्ञात कारणों से लगी आग के चलते जहां लाखो रुपये मूल्य का सामान जलकर खाक हो गया। वही ननिहाल आये एक 6 वर्षीय बच्चे की अत्याधिक जल जाने के कारण मौत हो गई।खड्डा पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताते चलें कि एनुलहक पुत्र यासीन के घर के सभी लोग रात मे खाना खाने के बाद रात मे सोने चले गए जब सब लोग गहरी निद्रा में सो गए थे अचानक के 11:00 बजे रात में घर के उत्तरी जोर से आग लग गई और धीरे-धीरे आग ने पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया जिसमें लाखो रुपये मूल्य के सामान जलकर खाक हो गए।

आग की लपटों को देख सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठे तो हो गए लेकिन आग बुझाने में कामयाब नहीं हो सके इसी बीच 4 दिन पूर्व अपने माता पिता के साथ ननिहाल आए लखनऊ निवासी सुफियान पुत्र सदीक उम्र 6 बरस जलकर खाक हो गया सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने जब तक आग बुझा पाती तब तक सब कुछ जलकर खाक हो गया घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष खड्डा धनवीर सिंह मयफोर्स पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया तथा जले हुए शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट