कुशीनगर : अभियुक्तों पर मेहरबानी के चक्कर में इंस्पेक्टर रामकोला लाइन हाजिर

भास्कर ब्यूरो
पडरौनाए/कुशीनगर।
जिले के रामकोला थाना क्षेत्र का कठघरहीं गांव में भाजपा की जीत का जश्न मनाने से नाराज पट्टीदारों द्वारा एक युवक की पीटकर हत्या किए जाने के मम्मले में अभियुक्तों पर मेहरबान इंस्पेक्टर रामकोला दुर्गेश कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। एएसपी ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई में लापरवाही के लिए इंस्पेक्टर रामकोला दोषी माने गए हैं।

भाजपा समर्थक बाबर की मौत का मामला

उल्लेखनीय है कि 20 मार्च को बाबर व पट्टीदार अजीमुल्लाह आदि से पुरानी रंजिश व भाजपा को जीत का जश्न मनाने से खार खाये जाने को लेकर जमकर मारपीट हो गयी। जिसमें बाबर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना को लेकर गांव के लोग भी दो पक्षों में बंट गए हैं। कुछ लोगों का कहना है कि मारपीट के दौरान बाबर दौड़कर अपनी छत पर चढ़ गया और ऊपर से ईंट पत्थर फेंकने लगा।

मौत के बाद व विधायक के हस्तक्षेप पर हरकत में आयी पुलिस

इसी दौरान उत्तेजना में यह संतुलन खो बैठा और नीचे गिर गयाए जिसके कारण यह गंभीर रूप से घायल हो गया। रामकोला पुलिस भी यही तर्क दे रही है। घायल बाबर को मेडिकल कालेज गोरखपुर व बाद में पीजीआई लखनऊ रेफर कर दिया गया। जहां उसकी 25 मार्च की रात में मौत हो गयी। फिर इसका लखनऊ में ही पोस्टमार्टम हुआ। इसके मिट्टी में कुशीनगर भाजपा विधायक पीएन पाठक भी शामिल हुए।

मारपीट का मुकदमा तो दर्ज हुआ पर नहीं हुई अरेस्टिंग

इस मामले को वह सीएम योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में लाएं। इस मामले में अपने फंसता देख रामकोला इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार सिंह ने दो नामजद अभियुक्तों को रविवार की रात में गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में एएसपी कुशीनगर रितेश कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई में लापरवाही बरतने के आरोप में एसएचओ रामकोला को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वैसे बाबर का इसके पट्टीदारों से नाली को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही थी। इस विवाद को लेकर रामकोला पुलिस 20 फरवरी को शांतिभंग की कार्रवाई भी की थी।

दूसरी तरफ कुशीनगर भाजपा विधायक पीएन पाठक ने कहा कि पुलिस ने घोर लापरवाही बरती है। पूरे मामले की जांच कराकर दोषी पुलिसकर्मियों को दंडित कराया जाएगा। इस पूरे मामले में रामकोला पुलिस ने 20 मार्च को हुए मारपीट के मामले में मृतक की पत्नी की तहरीर पर धारा 323ए 504ए 452ए 436 व 308 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज तो हुआए लेकिन किसी भी नामजद अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया। पुलिस हरकत में तब आयीए जब कुशीनगर भाजपा विधायक पीएन पाठक ने मामले में हस्तक्षेप किया।
इनसेट

बाबर की मौत का सीएम ने लिया संज्ञानए जांच के आदेश

रामकोलाए कुशीनगर। कुशीनगर में बाबर अली की लिंचिंग का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बाबर अली को उसके ही पट्टीदारों ने पीट.पीटकर मार डाला था। आरोप है कि चूंकि बाबर ने बीजेपी की जीत पर लड्डू बांटे थे और 20 मार्च को दुकान से लौटते समय श्जय श्रीरामश् का नारा लगाया था इसलिए उसकी लिंचिंग की गई। इस मामले में पुलिस ने अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीएम योगी ने घटना पर दुरूख जताते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें