एडीएम के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस का जिला संयुक्त अस्पताल पर छापा
डॉक्टरों के चेम्बर से ही दवा की पर्ची झपटकर मरीजों से हो रही थी वसूली
बाहर की दवाएं लिखने वाले डॉक्टरों से सांठगांठ पर बदस्तूर जारी था अवैध धंधा
भास्कर ब्यूरो
पडरौना, कुशीनगर। डीएम इस राजलिंगम के निर्देश पर बुधवार को एडीएम देवीदयाल वर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पडरौना पुलिस की अगुवायी में अचानक की गई छापामारी में डॉक्टरों व दवा के दुकानदारों के सात दलाल गिरफ्तार किए गए। जो मरीजों से डॉक्टरों की लिखी पर्चियों को झपट्टा मारकर छीन कर दवा के दुकानदारों के पास ले जाते थे। इसके अलावा जितनी जांचे निःशुल्क होती थी उसमें भी कमीशनखोरी का धंधा संचालित करते थे। प्रशासनिक अफसरों की इस छापामारी से पूरे जिले संयुक्त अस्पताल परिसर में भगदड़ मच गयो और अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जबकि कोतवाली पुलिस ने बताया कि तहरीर का इंतजार है, मुकदमा पंजीकृत होने पर डिटेल कुछ भी बताना संभव हो सकेगा।
जिलाधिकारी एस राजलिंगम के निर्देश पर लगभग 11 बजे जिला अस्पताल पहुंची एडीएम देवी दयाल वर्मा की अगुवाई में अफसरों की टीम व पुलिस ने संयुक्त जिला संयुक्त अस्पताल रविन्दरनगर की घेराबंदी कर दी। इसके बाद जोल अस्पताल परिसर में मौजूद सभी लोगों से पूछताछ शुरू की। इस दौरान मरीजों के तीमारदारों ने दलालों के बारे में बताया। फिर क्या था , इनकी धर पकड़ शुरू हो गयी। बता दें कि प्रशासन ने यह कार्यवाही पिछले कुछ दिनों से आमजन के द्वारा मिल रही शिकायतों के आधार पर किया है। लोगों की शिकायत थी कि जिला अस्पताल दलालों का अड्डा बन गया है। कमीशन के चक्कर मे जिला अस्पताल के डॉक्टर बाहर की दवा लिखते है। जिसके कारण गरीब मरीज परेशान होते है। यही नही अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, ब्लड जांच के नाम पर मरीजों से भारी धनउगाही भी की जा रही थी।
इस संबंध में एडीएम कुशीनगर देवी दयाल वर्मा ने बताया कि कथित दलाल जो गिरफ्तार किए गए हैं , उनकी शिनाख्त की जा चुकी है क्योंकि मिल रही शिकायतों के आधार पर पहले से इसकी रेकी कराई जा रही थी। ये दलाल डॉक्टरों के चेम्बर से ही मरीजो के हाथ से दवाई का पर्चा छीन लेते थे और अपने सांठगांठ वाले दवा के दुकानों पर मरीजों को ले जाते थे। इन दलालों की डॉक्टरों के संलिप्तता की भी जांच कराई जा रही है। अभी चार दलाल फरार हैं। उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी। अब लगातार छापामारी की जाएगी। आमजन को तकलीफों से उबारा जाएगा।