
दैनिक भास्कर ब्यूरो
पडरौना, कुशीनगर। गरीबों के विकास के लिए केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरह से संकल्पित है। यही कारण है कि भाजपा सरकार ने गरीबों के लिए 46 लाख आवास स्वीकृत किए है। जल्दी ही गांव_गांव में पीएम आवास का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा। इसके लिए जो भी योजनाएं सरकार द्वारा चलायी जा रही है उसका सीधा लाभ आमजन को मिल रहा है।
ग्राम प्रसादपुर में चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल।
यह बातें गुरूवार को पडरौना विकास खंड के ग्राम प्रसादपुर के पंचायत भवन परिसर में आयोजित चौपाल व कंबल वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने कही। उन्होंने कहा कि विरोधी दल पीएम मोदी व सीएम योगी को दिन_रात कोसने में लगे हुए है। लेकिन भाजपा सरकार विरोधियों के मंसूबों को जान चुकी है, इसलिए तेजी से देश व प्रदेश के विकास में जुटी हुई है।
चौपाल के दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री जायसवाल द्वारा आमजन के बीच कंबल का भी वितरण किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान पंकज कुमार गुप्ता, धीरज पाठक, संजीव जायसवाल गोलू, अनिल जायसवाल, सुभाष, अनूप मिश्र, गोलू सिंह, मोती यादव, श्यासुंदर जायसवाल आदि उपस्थित रहे।












