दैनिक भास्कर ब्यूरो
पडरौना,कुशीनगर। कुशीनगर के सांसद विजय दुबे ने मंगलवार को शाम भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलकर नेपाल, थाईलैंड व जेद्दा के साथ ही जम्मू, गुजरात व मुम्बई शहरों के लिए कुशीनगर अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान शुरू कराने के लिए आग्रह किया। श्री सांसद दुबे ने कहा कि बौद्ध पर्यटक स्थली कुशीनगर से पर्यटकों की सुविधा के लिए यह मांग रखी।
सांसद श्री दुबे ने नागरिक उड्डयन मंत्री श्री सिंधिया से कहा कि कुशीनगर संसदीय क्षेत्र के नागरिकों, व्यापारियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुई उड़ाने शुरू की जाए। सांसद श्री दुबे को उड्डयन मंत्री ने मांगों के अनुरूप उड़ानों को शुरू करने के लिए आश्वासन दिया। सांसद श्री दुबे ने मंत्री से कहा कि बौद्ध श्रद्धालुओं व साथ ही कुशीनगर व इसकी सीमा से जुड़े ज़िलों व नेपाल के लोगों के लिए थाईलैंड व जेद्दा के लिए हवाई उड़ान की शुरुआत जनहित में अनिवार्य है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में कुशीनगर एयरपोर्ट का लोकार्पण किया था। उस वक्त कुशिंगरवासियों में उम्मीदों को पंख लगे। लोगों को उम्मीदें जगी कि अब उनकी बहुत सारी समस्याओं का समाधान होगा। नागरिकों की इस उम्मीदों को पूरा करने का सांसद विजय दुबे ने संकल्प लिया है।