दैनिक भास्कर ब्यूरो
पडरौना,कुशीनगर। कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे बुधवार को सदन के कार्यालय में भारत सरकार के रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को कुशीनगर जनपद के नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए मांगों का ज्ञापन सौंपा। रेलमंत्री श्री वैष्णव ने मांगों के संबंध में संबंधित अफसरों को लिखित रूप से निर्देशित भी किया।
पडरौना नगर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए अंडरपास बनाने की मांग
सांसद श्री दुबे ने दूरभाष से बताया कि कप्तानगंज-पडरौना-थावे रेलमार्ग पर पहले एक ऐसी ट्रेन चलती थी कि वह सुबह 10 बजे गोरखपुर पहुंचती थी। जिससे कुशीनगर समेत सीमावर्ती बिहार के लोग भी गोरखपुर इलाज समेत विभिन्न कार्यों के लिए बड़ी संख्या में यात्रा करते थे। लेकिन जब से इस रूट पर आमान परिवर्तन हुआ, यह ट्रेन बैंड हो गयी। इसके अलावा छपरा-गोमतीनगर लखनऊ चलने वाले ट्रेन का छपरा वापसी में रामकोला रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं है। जिसके चलते यात्रियों को बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
कुशीनगर एक्सप्रेस का परिचालन पडरौना से किये जाना जनहित में
इस रेल रूट पर समस्याओं के समाधान के लिए रामकोला, कप्तानगंज व पडरौना के व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के अलग-अलग ज्ञापन सौंपा है। जिसमे पर पडरौना को जाम की समस्या के निजात दिलाने के लिए अंडरपास मार्ग का निर्माण व कप्तानगंज-थावे रेलमार्ग पर यात्रियों की सुविधा व आय को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों का संचलन शुरू किए जाने की मांग प्रमुख रूप से शामिल है। सांसद श्री दुबे ने रेल मंत्री श्री वैष्णव के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाने के लिए आभार ज्ञापित किया है।