कुशीनगर: एसपी बोले- शारीरिक व मानसिक मजबूती में खेल की भूमिका अहम

  • द्वितीय अंतर जनपदीय गोरखपुर जोन भारोत्तोलन कलस्टर, भारोत्तोलन, पाँवर लिफ्टिंग योगा प्रतियोगिता”

पडरौना, कुशीनगर। एसपी संतोष कुमार मिश्रा द्वारा पुलिस लाइन में बुधवार को आयोजित “द्वितीय अंतर जनपदीय गोरखपुर जोन भारोत्तोलन क्लस्टर, भारोत्तोलन, पावर लिफ्टिंग एवं योगा प्रतियोगिता” के शुभारंभ करते हुए कहा कि मानसिक व शारीरिक मजबूती में खेलों की अहम भूमिका है। खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन से भी समाज मे विशिष्ट पहचान बन जाती है।

उल्लेखनीय है कि गोरखपुर जोन के विभिन्न जनपदों से आए खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने विभिन्न जनपदों से आये खिलाड़ियों के फ्लैग मार्च की सलामी लेकर प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत की। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए एसपी श्री मिश्र ने कहा कि खेल हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह हमें न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ रखते हैं, बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनाते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।

उन्हें खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रोत्साहित किया।उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ प्रदर्शन करने और अनुशासन बनाए रखने की अपील की। यह प्रतियोगिता शनिवार तक चलेगी। जिसमें गोरखपुर जोन की गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, गोण्डा, सिद्धार्थनगर, बहराइच, बलरामपुर व श्रावस्ती कुल 11 टीमें प्रतिभाग कर रही है।

इस प्रतियोगिता की मेजबानी कुशीनगर पुलिस द्वारा की जा रही है। इस प्रतियोगिता में भारोत्तोलन, पावर लिफ्टिंग और योगा जैसी विभिन्न विधाओं में प्रतिभागियों के बीच रोमांचक मुकाबले होंगे। आयोजन का उद्देश्य पुलिस कर्मियों के बीच शारीरिक दक्षता को बढ़ावा देना और आपसी समन्वय को मजबूत करना है। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन सिंह, प्रतिसार निरीक्षक रुपेश कुमार, पीआरओ आयोजन समिति के सदस्य, प्रशिक्षक और बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन