दैनिक भास्कर ब्यूरो
फाजिलनगर- कुशीनगर। आल इंडिया फेडरेशन आफ यूनिवर्सिटी एन्ड कालेज शिक्षक संघ के आह्वान पर मंगलवार को एसबीएम पीजी कालेज के शिक्षकों ने पुरानी पेन्शन बहाली को लेकर प्रशासनिक भवन के सामने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। बाद में काली पट्टी बांधकर ही शिक्षण कार्य भी किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संघ के स्थानीय अध्यक्ष डा.महत्तमा प्रणब चतुर्वेदी व महाविद्यालय के प्राचार्य डा.आरपी शाही की अगुवाई में सभी शिक्षक इकठ्ठा हुए व काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किए। प्राचार्य ने कहा कि पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू होनी चाहिए।शिक्षकों के समस्याओं का समाधान नहीं होने पर शिक्षक संगठित होकर अपनी लड़ाई लगेंगे।
महाविद्यालय के शिक्षकों ने काली पट्टी बांधा, शिक्षण कार्य भी किया
संस्कृत विभाग के अध्यक्ष डा. केसी चौरसिया ने कहा कि पुरानी पेंशन, कालेज में शोध कराने का अधिकार, यूजीसी के नियमानुसार सेवा निवृत्ति की आयु बढ़ाने, एमफिल पीएचडी इंक्रीमेंट देने आदि मुद्दों का हल होना जरुरी है।इनका समाधान नहीं होने पर आंदोलन को तेज किया जाएगा।जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन की होगी। विरोध प्रदर्शन के बाद सभी शिक्षकों ने काकी पट्टी बांधकर ही शिक्षण कार्य किये। इस अवसर पर डॉ शाश्वत चंदेल, डा. रविंद्रनाथ तिवारी, डा. शत्रुघ्न सिंह, डा.प्रभाकर मिश्रा, प्रशांत बौद्ध, शैलेश कुमार प्रजापति, बृजेश गौड़, रवि प्रकाश, अमरजीत यादव, गिरिजेश मिश्रा, श्रवण कुमार आदि उपस्थित रहे।