भास्कर ब्यूरो
पडरौना,कुशीनगर। जिले के खड्डा तहसील क्षेत्र के चार गांवों के अभिलेख वर्षों से गोरखपुर स्थित सर्वे कार्यालय में रखे जाने से काश्तकारों को हो रही तकलीफों के मद्देनजर सांसद की पहल पर कमिश्नर गोरखपुर ने संबंधित गांवों में कल के सर्वे कार्य से जुड़े राजस्व अफसरों को चौपाल लगाने का आदेश जारी किया है। जिसके क्रम में सहायक अभिलेख अधिकारी गोरखपुर ने सर्वे नायब तहसीलदार व लेखपालों को संबंधित गांवों में सर्वे अभिलेख सहित उपस्थित रहने का आदेश जारी किया है।
सांसद कुशीनगर के पत्र को कमिश्नर ने लिया संज्ञान
उल्लेखनीय है कि खड्डा तहसील क्षेत्र के चकबंदी प्रक्रिया अधीन ग्रामसभा कटाई भरपुरवा, हनुमानगंज, लक्ष्मीपुर व मदनपुर सुकरौली के ग्रामीणों ने सांसद कुशीनगर विजय दुबे से शिकायत किया कि उनकी जमीनों से जुड़ी हजारों फाइलें गोरखपुर के सर्वे रिकॉर्ड आफिस में वर्षों से लंबित पड़ी हुई हैं। छोटे-छोटे कार्यों व खारिज दाखिल तक के लिए 100 किमी का चक्कर गोरखपुर का लगाने पर भी कार्यों का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। इधर वर्षों से अभिलेख अधिकारियों द्वारा चौपाल भी नहीं लगाया गया। ग्रामीणों की इन समस्याओं की गंभीरता को देखते हुए सांसद श्री दुबे मण्डलायुक्त गोरखपुर रवि कुमार एन जी से मिलकर समस्या से अवगत कराए। जिस पर कमिश्नर ने तत्काल संज्ञान लेते प्रभावी कार्रवाई करने हेतु सर्वे अफसरों को निर्देशित किया।
जिसके क्रम में सहायक भूलेख अधिकारी विनोद सिंह ने उक्त गांवों में कल से ही चौपाल लगाने का निर्देश जारी किया है। जारी पत्र के अनुसार कटाई भरपुरवा में 8 मई को, हनुमानगंज में 9 मई को, लक्ष्मीपुर में 10 मई को व मदनपुर सुकरौली में 11 मई को छुपाल लगेगा। जिसमे उक्त ग्रामों के सर्वे नायब तहसीलदार, सर्वे कानूनगो व सर्वे लेखपाल अनिवार्य रूप से अभिलेख समेत मौजूद रहेंगे, ताकि ग्रामीणों के8 समस्याओं का तत्काल समाधान हो सके। इस संबंध में सांसद विजय कुमार दुबे ने बताया कि ग्रामीणों ने उनसे मिलकर गांवों में चौपाल लगवाने के आग्रह किया था, जिससे उनकी समस्याओं का समाधान हो सके। मैंने कमिश्नर गोरखपुर से मिलकर समस्या समाधान का अनुरोध किया। जिस पर उन्होंने मातहतों को उक्त गांवों के चौपाल लगाने का निर्देश जारी किया है।