कुशीनगर : सांसद ने अग्नि पीड़ित परिवार से मिलकर बढ़ाया ढाढस

दैनिक भास्कर ब्यूरो

कुशीनगर। पडरौना में विशुनपुरा ब्लाक के ग्रामसभा बाजूपट्टी में लगी भीषण आग की घटना की जानकारी मिलने पर सांसद कुशीनगर विजय कुमार दूबे ने घटना स्थल का निरीक्ष्ण कर सभी अग्निपीड़ित परिवार से मिलकर ढाढस बढ़ाया, घटना में आग से जलने के कारण नागेंद्र की 3 वर्षीय पुत्री, सुरेंद्र की 4वर्षीय पुत्री तथा 50 वर्षीय ठाकुर पुत्र जगरनाथ की मृत्यु होने पर मृतक के परिजनो को ढाढस बंधाते हुए आर्थिक मदद कर मृतक आश्रितों को 4 चार लाख रुपए दिए जाने के लिए मौके पर उपस्थित अपर जिलाधिकारी कुशीनगर देवी दयाल वर्मा और उपजिलाधिकारी पड़रौना सदर को निर्देषित किया। सभी पीड़ित परिवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में भोजन की व्यवस्था कराने हेतु संबधित अधिकारीयों को निर्देशीत किया तथा सभी पीड़ित परिवार को खाद्य सामग्री भी दिया गया।

मृतक के परिजनों से मिलते सांसद, विधायक व अन्य

इसके साथ ही सभी परिवार को सरकारी अनुदान और मुख्य्मंत्री आवास देने के लिए तथा हर संभव सरकारी मदद जल्द से जल्द देने के लिए सांसद ने उच्चाधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता की। इस दौरान विधायक सदर मनीष जायसवाल, विधायक हाटा मोहन वर्मा, ब्लाक प्रमुख विशुनपुरा विंधयवासनी श्रीवस्ताव, अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रीतेश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुशीनगर सुरेश पटारिया, मण्डल अध्यक्ष विशुनपुरा राधेश्याम गुप्ता, ग्राम प्रधान जितेंद्र कुशवाहा, समुदाइक स्वास्थ केंद्र चिकित्सा प्रभारी विशुनपुरा डॉ जिशान, सांसद मिडिया प्रभारी निखिल उपाध्याय, ओमप्रकाश गुप्ता, कपिल देव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना