कुशीनगर : नौनिहालों ने स्कूल चलो रैली निकालकर शिक्षा के प्रति किया जागरूक

भास्कर ब्यूरो

पडरौना, कुशीनगर। श्रवास्ती में जहां एक ओर सीएम योगी आदित्यनाथ स्कूल चलो रैली अभियान का शुभारंभ किया तो वही जिले में इस अभियान की शुरूआत सांसद प्रतिनिधि प्रमुख खड्डा, विधायक सदर, चेयरमैन नगरपालिका, डीएम व सीडीओ के द्वारा किया गया। इस दौरान अतिथियों ने स्कूली बच्चों की रैली को नगर स्थित बीआरसी परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया और नगर भ्रमण कर शिक्षा के प्रति अलग जगाया गया।

स्कूल चलो रैली को झंडी दिखाकर रवाना करते डीमए एस राजलिंगम, विधायक मनीष जायसवाल, प्रमुख शशांक दुबे, नपाध्यक्ष विनय जायसवाल, सीडीओ अनुज मलिक व अन्य तथा बच्चों के साथ एमडीएम के भोजन का स्वाद लेते डीएम व सीडीओ। रैली में परिषदीय विद्यालय के बच्चों समेत विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भी भाग लिया। वही रैली के समापन के बाद डीएम व सीडीओ ने बच्चों के साथ बैठक मिड डे मील का स्वाद भी चखा।

डीएम, सीडीओ ने बच्चों के साथ मिड डे मील का चखा स्वाद, सुना सीएम का संदेश

नगर स्थित बीआरसी परिसर में आयोजित स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ सांसद प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख शशांक दुबे, विधायक सदर मनीष जायसवाल, नपाध्यक्ष विनय जायसवाल, डीएम एस राजलिंगम, सीडीओ अनुज मलिक द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इसके बाद परिषदीय विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। साथ ही योगा का भी प्रदर्शन कर लोगों की वाह_वाही लूटी। इसके बाद अतिथियो का स्वागत बीएसए आदित्य प्रकाश त्रिपाठी द्वारा किया गया।

शिक्षा से एक भी बच्चा न रह सके वंचित यही सरकार का प्रयास: मनीष जायसवाल

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि सरकार की मंशा है कि शिक्षा से एक भी बच्चा वंचित न रह सके। इसी को लेकर वह भी प्रयासशील है और उनसे जो हो सकेगा उसे पूरा करने का कार्य करेंगे। विधायक के संबोधन के बाद अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना करते हुए साथ चलकर नगर भ्रमण किया गया। रैली समापन के बाद डीएम, सीडीओ, एएसपी कुशीनगर द्वारा बच्चों के साथ बैठकर मिड डे मील का स्वाद भी चखा गया।

इस मौके पर एसडीएम सदर महात्मा सिंह, बीईओ देव मुनि तिवारी, नोडल अधिकारी अजय तिवारी, प्रधानाचार्य शैलेन्द्र दत्त शुक्ला, डा. सुनीता पांडेय, व्यायाम शिक्षक अनिल मिश्र, योगेन्द्र गुप्ता, सुनील दुबे, सुनील पांडेय, निखिल उपाध्याय, जिलाध्यक्ष प्रधानसंघ संतोष मणि त्रिपाठी, मुकेश प्रताप सिंह, आशुतोष पाण्डेय, राजेश गुप्ता, विकास तिवारी, वेद त्रिपाठी, संग्राम सिंह यादव, सत्यवान सिंह, हरेकृष्ण पाण्डेय सुनील गुप्ता, इंद्रजीत मणि त्रिपाठी, श्रीनिवास शर्मा, छेदी प्रसाद, संजय मिश्र आदि उपस्थित रहे।

हाटा संवाददाता के अनुसार विकास खण्ड के ब्लाक संसाधन केंद्र पर स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन सोमवार को किया गया। जिसके मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव व खण्ड शिक्षा अधिकारी उदय शंकर राय द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष रामदिनेश सिंह व संचालन एआरपी बिनोद कुमार शर्मा ने किया।

इस दौरान मंत्री रामप्रवेश यादव, मदन गोपाल पाठक, दयानंद दूबे, निपेन्दर सिंह, बिपिन सिंह, श्रीप्रकाश चौहान, प्रेमशंकर दूबे, संतोष सिंह, जहांगीर खान, प्रबीड पांडेय, अजय जायसवाल,अजित सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें