दैनिक भास्कर ब्यूरो
तुर्कपट्टी, कुशीनगर। क्षेत्र के आधा दर्जन गाँवों में विद्युत आपूर्ति करने के लिए विभाग द्वारा मुख्य सड़क के किनारे ही ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया गया है जिनसे किसी भी समय जानलेवा घटना घट सकती है।विभाग द्वारा जनहित के विरुद्ध लिये गये इस निर्णय से लोगों में काफी रोष व्याप्त है। ज्ञात हो कि तुर्कपट्टी बाजार से सेवरही जाने वाले मार्ग पर ग्राम पकड़ी में सड़क के किनारे ट्रांसफार्मर रखा गया है।
दूसरा ट्रांसफार्मर तुर्कपट्टी में नहर के किनारे रखा गया है। तीसरा यहाँ से कसया जाने वाले मार्ग पर बसडीला पाण्डेय बाजार में रखा गया है। चौथा ट्रांसफार्मर यहाँ से कुबेरस्थान जाने वाले मार्ग पर ग्रामसभा परसौनी खुर्द में रखा गया है। वहीं पांचवां ट्रांसफार्मर कस्बे से ग्राम पंचायत पिपराजटामपुर होते हुए कुबेरस्थान जाने वाले मार्ग पर पिपराजटामपुर में रखा गया है। ये पांचों ट्रांसफार्मर बिल्कुल ही सड़क के किनारे मात्र दो से तीन फुट की ऊंचाई पर रखे गये हैं। वर्षों से खुले में रखे गये इन ट्रांसफार्मरों में जोड़े गये नंगे तारों में करंट प्रवाहित होता रहता है।
ऐसे में किसी चौपाये के इससे स्पर्श होते ही उसका अन्त होना निश्चित है। बसडीला पाण्डेय में इसके सटे दक्षिण राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्थापित है जिसके पास से होकर छात्र विद्यालय में आवागमन करते हैं। सटे पश्चिम तरफ माँस-मछली की बिक्री होती है जबकि उत्तर तरफ मदिरा की दुकान है जहाँ हमेशा लोगों की भींड़ एकत्रित रहती है। इसी तरह से पिपराजटामपुर में रखे गये ट्रांसफार्मर के सटे दक्षिणी भाग में पंचायत भवन है जबकि उत्तर दिशा में हनुमान मन्दिर स्थित है।
यहाँ पर रास्ता काफी संकरा है ऐसे में किसी भी वाहन के अनियंत्रित होने पर दुर्घटना होना निश्चित है।हालांकि सड़क के किनारे रखे इन खुले ट्रांसफार्मरों से कुछ छोटी-मोटी घटनायें घट भी चुकीं हैं लेकिन असावधानी होने पर कभी भी कोई दर्दनाक हादसा घटने की आशंका बनी रहती है जिसको लेकर कस्बेवासियों में रोष व्याप्त है।स्थानीय बाजार निवासी सत्यवान उर्फ राजू तिवारी, बैजू गुप्ता, कुन्दन यादव, ओमप्रकाश गुप्ता, सन्तोष मद्धेशिया, प्रमोद कुमार पाण्डेय, सत्येन्द्र कुमार पाण्डेय, असरेन्द्र पाण्डेय, दीपक कुमार गोंड़ सहित तमाम लोगों ने विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए खुले में रखे इन ट्रांसफार्मरों के चारों तरफ बैरीकेटिंग कराने की माँग की है।