दैनिक भास्कर ब्यूरो
पडरौना,कुशीनगर। डीएम रमेश रंजन ने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, राशन कार्ड व पी एम स्वनिधि योजना लाभार्थियों के आधार प्रमाणीकरण, पात्र लाभार्थियों का चयन आयुष्मान कार्ड, एवं प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के आवेदन प्राप्ति के लिए जनपद में विभिन्न तिथियों को नगर पंचायत वार विशेष शिविर का आयोजन सोमवार से किया जा रहा है। जिसका विवरण है निम्न है।
नगर पालिका परिषद कुशीनगर हेतु मल्लू डीह में 13-14 फरवरी, सपहा बाजार- 15-16 फरवरी, पकवा इनार- 20-21 फरवरी, बाडी पुल- 22-23 फरवरी और प्रेमवलिया में 24- 25 फरवरी को कैंप लगाया जाएगा। नगर पालिका पडरौना में नगर पालिका कार्यालय पडरौना- 13-14 फरवरी, प्राथमिक विद्यालय बेलवा मिश्र -15 -16 फरवरी, प्राथमिक विद्यालय भटवालिया खुर्द- 20- 21 फरवरी, राजदरबार रामलीला मैदान- 22-23 फरवरी और पूर्व माध्यमिक विद्यालय छावनी में 24-25 फरवरी को कैंप लगाया जाएगा।
नगर पालिका हाटा हेतु नगरपालिका कार्यालय हाटा में दिनांक 13-14 फरवरी, वार्ड नंबर 07 सामुदायिक भवन में 15- 16 फरवरी, रामलीला मैदान वार्ड नंबर 12 में 20 -21 फरवरी, सामुदायिक भवन वार्ड नंबर 08 में 22-23 फरवरी और करमहा कुट्टी वार्ड नंबर 09 में 24- 25 फरवरी को कैंप आयोजित किया जाएगा। नगर पंचायत कप्तानगंज हेतु नगर पंचायत कार्यालय कप्तानगंज में 13- 14 फरवरी, बीआरसी केंपस कप्तानगंज- 15-16 फरवरी, मंदिर निकट रेलवे क्रॉसिंग में 20- 21 फरवरी, और बन्देलीगंज चौराहा कप्तानगंज में 22-23 फरवरी को कैंप आयोजित किए जाएंगे। नगर पंचायत रामकोला हेतु नगर पंचायत कार्यालय रामकोला में 13 -14 फरवरी, बलुआ चौराहा रामकोला 15-16 फरवरी, अमवा मंदिर रामकोला 20-21 फरवरी, धुंआ टिकर चौराहा रामकोला -22-23 फरवरी, मेहंदी गंज चौराहा रामकोला में 24- 25 फरवरी में कैम्प आयोजित किए जाएंगे। नगर पंचायत खड्डा हेतु नगर पंचायत धर्मशाला में -13- 14 फरवरी, नगर पंचायत कार्यालय खड्डा में 15-16 फरवरी, तहसील परिसर खड्डा- 20 -21फरवरी, किसान इंटर कॉलेज खड्डा में 22-23 फरवरी को कैंप आयोजित किए जाएंगे।
नगर पंचायत सेवरही हेतु नगर पंचायत कार्यालय सेवरही में 13-14 फरवरी, संस्कृत पाठशाला सेवरही- 15- 16 फरवरी, शहीद स्मारक परिसर सेवरही-20-21 फरवरी और पंचायत भवन पकड़ीयार पूर्व पट्टी- 22- 23 फरवरी तथा शिव मंदिर पोखरा में 24- 25 फरवरी को कैंप आयोजित किए जाएंगे। नगर पंचायत फाजिलनगर हेतु जूनियर हाई स्कूल फाजिलनगर में 13- 14 फरवरी, प्राथमिक विद्यालय सठियांव में 15 -16 फरवरी, प्राथमिक विद्यालय गढ़हिया में 20-21 फरवरी, आंगनवाड़ी केंद्र काजीपुर में 22-23 फरवरी और संविलियन विद्यालय धनौजी खुर्द में 24- 25 फरवरी 2023 को कैंप आयोजित किए जाएंगे। नगर पंचायत दुदही हेतु नगर पंचायत कार्यालय दुदही में 13- 14 फरवरी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुदही में 15-16 फरवरी, ब्लॉक कैंपस दुदही में 20 -21 फरवरी, पंचायत भवन रैन बसेरा पश्चिमी ढाला में 22- 23 फरवरी तथा प्राथमिक विद्यालय दुदही में 24-25 फरवरी को कैम्प आयोजित किए जाएंगे। नगर पंचायत छितौनी हेतु नगर पंचायत कार्यालय छितौनी में13-14 फरवरी, इंटर कॉलेज छितौनी में 15-16 फरवरी, पुलिस चौकी छितौनी बाजार- 20-21 फरवरी तथा पनियहवा चौराहा छितौनी में 22- 23 फरवरी को कैंप आयोजित किए जाएंगे।
नगर पंचायत सुकरौली हेतु नगर पंचायत सुकरौली में 13- 14 फरवरी, करमकेरी चौराहा सुकरौली- 15-16 फरवरी, निकट देवतहा हॉस्पिटल – 20-21 फरवरी तथा सामुदायिक भवन तितला में 22-23 फरवरी को कैम्प आयोजित किए जाएंगे। नगर पंचायत तमकुही राज हेतु पूर्ववर्ती पंचायत हरिहरपुर में 13-14 फरवरी, प्राथमिक विद्यालय भटवालिया में फरवरी, नगर पंचायत कार्यालय तमकुही राज 20-21 फरवरी तथा प्राथमिक विद्यालय कोहन्दी गोसाई पट्टी में 22 -23 फरवरी को कैम्प आयोजित किए जाएंगे। नगर पंचायत मथौली हेतु पंचायत भवन मथौली में 13-14 फरवरी, प्राथमिक विद्यालय लोहेपार- 15-16 फरवरी, प्राथमिक विद्यालय बहुआस में 20-21 फरवरी व प्राथमिक विद्यालय सिरसिया में 22-23 फरवरी को कैम्प आयोजित किए जाएंगे।
डीएम श्री रंजन ने बताया कि उपरोक्त कैम्प आयोजन के संबंध में सभी अधिशासी अधिकारियों तथा नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि नगर पालिका परिषद / नगर पंचायत पर अपने सम्मुख अंकित तिथि एवं स्थान पर विशेष शिविर में विशेष अभियान के माध्यम से वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, आयुष्मान कार्ड एवं राशन कार्ड, पी एम स्वनिधि योजना, लाभार्थियों के आधार प्रमाणीकरण, नवीन पात्र लाभार्थियों का चयन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के आवेदन प्राप्ति कराना सुनिश्चित करें। उपरोक्त नगर पालिका / नगर पंचायत में विशेष शिविर में सम्बन्धित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी शिविर में उपस्थित रहकर आयुष्मान कार्ड एवं स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित योजनाओं से लाभार्थीयों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें।