कुशीनगर : अंडरपास मार्ग बनवाने को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीण

भास्कर ब्यूरो

सेवरही,कुशीनगर। तमकुहीरोड रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर पर ग्राम पकड़ीहार पूरब पटटी के समीप रेल प्रशासन द्वारा क्रासिंग बंद करने की मांग को लेकर ग्रामीण धरने पर बैठ गए। सूचना मिलने पर रेल विभाग सहित कस्बा चौकी प्रभारी मयफोर्स के मौके पर पहुँच ग्रामीणों से वार्ता कर अण्डर पास मार्ग बनाये जाने के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ। बुधवार को तमकुहीरोड रेलवे स्टेशन के पश्चिम दिशा में ग्राम पकड़ीहार पूरब पटटी के समीप रेलवे क्रासिंग से गुजरने वाले ग्रामीणों ने समपार फाटक बंद करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों का आरोप था कि उक्त क्रासिंग बंद हुई तो सैकड़ों लोगों का रास्ता बंद हो जाएगा। रेल प्रशासन द्वारा रेलवे ट्रैक पर पड़ने वालीं क्रासिंग की संख्या कम की जा रही है। जिसके क्रम में रेल विभाग के कर्मी उक्त क्रासिंग को बन्द करने पहुँचे। जिसकी सूचना मिलते ही क्रासिंग चालू रखने की मांग को लेकर ग्रामीण धरने पर बैठ गए। क्रासिंग के पास ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश यादव, अभिमन्यु यादव, राजेश्वर गुप्ता, भोला यादव, अनवर हुसैन, रमेश कुशवाहा, बिरझन गोड़, नगीना प्रसाद, मनोज गोड़, मुबारक अली आदि धरने पर बैठ गए। सूचना पर रेल विभाग के अधिकारियों सहित पीडब्लु आई व कस्बा चौकी प्रभारी राजेश कुमार मिश्र मयफोर्स मौके पर पहुँच धरनारत ग्रामीणों से वार्ता कर उन्हें समझाने बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन ग्रामीण बिना किसी ठोस नतीजे के मानने को तैयार नही थे। जिस पर अधिकारियों द्वारा एक माह के अन्दर उक्त क्रासिंग पर अण्डर पास मार्ग बनाये जाने की सहमित प्रदान की गई। तब जाकर जहां आक्रोशित ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ वही अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें