दैनिक भास्कर ब्यूरो
दुदही,कुशीनगर। दुदही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुदही के गेट के निकट एक नवजात के शव को कुत्ते द्वारा नोचे जाने को सोशल मीडिया में वायरल होने की घटना को डीएम ने संज्ञान लिया। फिर एसडीएम न्यायिक से जांच कराया। जिसमे किसी भी प्रकार की विभागीय लापरवाही उजागर नहीं होना पाया गया। जानकारी के अनुसार प्रकरण को संज्ञान में लेने पर डीएम रमेश रंजन ने तत्काल एसडीएम कसया न्यायिक विकास चन्द को जांच करने के लिए दुदही सीएचसी पर भेजा।
मौके पर पहुंचे एसडीएम विकास चन्द ने सर्व प्रथम सीएचसी प्रभारी डॉ अरविन्द कुमार से विस्तृत जानकारी ली। फिर एसडीएम स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अस्पताल के बगल में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चेक किया। अस्पताल परिसर के ठीक बगल के निवासियों ने बताया कि सुबह अस्पताल के पीछे लगे कूड़े के ढेर से कुत्ते कुछ मुंह में दबाए हुए आकर बाउंड्री वॉल के टूटे हिस्से से अंदर घुस रहे थे। सीएचसी प्रभारी डॉ अरविन्द कुमार ने कहा कि नवजात बच्चे का शव मिलने की भी जांच होगी।