भास्कर समाचार सेवा
मथुरा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौमुहा पहुंचने से पहले ही प्रसूता ज्योति निवासी भरना कलां ने सहार के समीप एम्बुलेंस में एक बच्चे को जन्म दिया। मथुरा में स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस सेवा एक गर्भवती के लिए वरदान साबित हुई। एंबुलेंस से अस्पताल जाते समय महिला को रास्ते में ही प्रसव पीड़ा होने लगी। जिसके बाद गर्भवती ने अपने बेटे को जन्म दिया। बच्चे के जन्म के बाद महिला को सीएचसी चौमुहां भर्ती कराया गया है। जहां मां व बच्चे दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शासन द्वारा संचालित 102 व 108 एम्बुलेंस सेवा लगातार आमजनों के लिए काम कर रही हैं। गांव भरना कलां की रहने वाली 22 वर्षीय ज्योति गर्भवती थी। शुक्रवार को अचानक उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। एंबुलेंस ईएमटी चंद्रपाल और पायलट बिमलेश गर्भवती ज्योति को एम्बुलेंस में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौमुहां ले जाने लगे। लेकिन सीएचसी पहुंचने से पहले ही रास्ते में ज्योति की प्रसव पीड़ा तेज हो गई। जिसके बाद ईएमटी चंद्रपाल ने तुरंत तत्परता दिखाते हुए पायलट बिमलेश को गाड़ी किनारे खड़ी करने के लिए कहा। गाड़ी सड़क किनारे खड़ी करने के बाद एंबुलेंस में ही प्रसूता का सुरक्षित तरीके से प्रसव कराया गया।
महिला का एंबुलेंस में ही प्रसव होने के बाद जच्चा और बच्चा को सीएचसी चौमुहां पर भर्ती कराया गया। प्रसव पीड़ित महिला के परिवार के लोग काफी चिंतित थे, लेकिन प्रसव के बाद सभी के चेहरे पर मुस्कान आ गई। ईएमटी चंद्रपाल ने बताया कि गर्भवती महिला का प्रसव सहार गांव के रास्ते में हुआ। सीएचसी प्रभारी डॉक्टर संदीप चौधरी ने बताया कि जच्चा बच्चा को तत्काल प्रभाव से सीएचसी पर भर्ती कराया गया अब बच्चा और महिला दोनों स्वस्थ व सुरक्षित हैं।
खबरें और भी हैं...
महाकुम्भ मेला के लिए बहराइच को मिली 30 बस, 2 यात्री पर एक यात्री को निशुल्क यात्रा
बहराइच, उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025
लखनऊ में परंपरागत खेल प्रतियोगिता : महिला-पुरुष के बीच मुकाबला
लखनऊ, उत्तरप्रदेश