बारिश पर भारी पड़ रही आस्था भास्कर समाचार सेवा सिकंदराबाद। रविवार को सुबह के हो रही बारिश पर आस्था भारी पड़ी। यज्ञ में भाग लेने के लिए जनसैलाब उमड़ा विश्व गायत्री परिवार द्वारा के तत्वधान में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ युवा सम्मेलन के तीसरे दिन बारिश के बावजूद काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने हवन में भाग लिया लगातार बारिश होने के कारण हवन हेतु वैकल्पिक व्यवस्था विद्या मंदिर स्कूल में की गई जहां 24 कुंड के माध्यम से विभिन्न देव पूजन के साथ यज्ञ प्रारंभ हुआ । विधायक लक्ष्मी राज सिंह व पत्नी अल्पना सिंह के साथ बुलंदशहर से सांसद भोला सिंह ,विधायक प्रदीप चौधरी, कांग्रेसी श्योपाल सिंह ने भी यज्ञ मैं भाग लिया व आहुति अर्पित की इसके साथ ही शहर से व बाहर से आए लोगों ने भी यज्ञ में भाग लिया । उनके अतिरिक्त राजकुमार लोधी राजपूत पंडित सचिन शर्मा एडवोकेट आकाश लाला निधि गर्ग भाग लिया शांतिकुंज हरिद्वार से आई संगीत टोली मार्गदर्शन करते हुए मधुर संगीत से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में शांतिकुंज देव संस्कृति विश्वविद्यालय की पूर्व चिन्मय पंड्या की उपस्थिति में युवा युवा सम्मेलन सभी किया और बताया कि आज का युवा सच्चे रास्ते को छोड़कर गलत रास्ते पर भटक रहा है। उसे सच्ची मार्ग पद पर परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा के विचार से जोड़ना है। ताकि वह अपना वह समाज का उत्थान कर सकें कार्यक्रम के संयोजक शैलेश कुमार ने बताया कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी लोगों के अथक प्रयास व समर्पण के द्वारा यह आयोजन सफल हो पा रहा है । मुख्य रूप से अशोक मित्तल यादव रन सिंह यादव राकेश गुप्ता प्रमोद कुमार सौरभ शर्मा ललित शर्मा अरविंद कुमार अभिषेक का विशेष योगदान रहा। सभी गयात्री परिवार के सदस्यों का सहयोग रहा ।
खबरें और भी हैं...
I.N.D.I.A गठबंधन पर क्या बोल गए तेजस्वी यादव, कुछ ही घंटों में दी सफाई
देश, भास्कर +, राजनीति
महाकुम्भ में मां-बाप ने दान किया 3 साल का बेटा : भगवा पहन कर बना संत
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश
महाकुम्भ मेला के लिए बहराइच को मिली 30 बस, 2 यात्री पर एक यात्री को निशुल्क यात्रा
बहराइच, उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025
लखनऊ में परंपरागत खेल प्रतियोगिता : महिला-पुरुष के बीच मुकाबला
लखनऊ, उत्तरप्रदेश