लखीमपुर : सावन माह के तीसरे सोमवार को अनुमानित संख्या से अधिक भक्तों कांवडियों की भीड से शहर की सडकों पर मानों भगवा सैलाब उतर आया। पौराणिक शिवालय सहित शहर के विभिन्न मार्गों पर स्थित मंदिरों व शिवालयों में घरो मुहल्लों के लोगों ने विधिवत भूतभावन भगवान भोलेनाथ का पूजन अर्चन किया।
मंदिर हर हर बम बम के नाद से परिसर गुंजायमान रहे। वहीं दूसरी ओर शहर के पौराणिक शिवालय में सोमवार को सुदूर क्षेत्रों से आए कांवडियों भक्तों सहित शहर के लोगों ने भी मंदिर पहुंचकर विधि विधान से दूध, गंगाजल, भांग, धतूरा, पुष्प, चावल व फलों से अभिषेक कर पूजन अर्चन किया। तथा पौराणिक तीर्थकुंड में डुबकी लगाकर स्नान ध्यान किया।
सोमवार को भारी भीड के चलते शहर के पौराणिक शिवालय सहित विभिन्न मार्गों पर स्थित विख्यात मंदिर जिसमें खुटार रोड रामजानकी मंदिर, बाबा क्लेशहरण मंदिर, मां मंगलादेवी मंदिर, सब्जी मंडी के संकट मोचन हनुमान मंदिर, मिल परिसर में श्रीलक्ष्मीनारायन मंदिर, लखीमपुर रोड के पंचमुखी हनुमान मंदिर, पंजाबी कालोनी के श्रीराम मंदिर, ऋषि आश्रम हनुमान मंदिर, लखीमपुर रोड विकास चौराहा स्थित मां दुर्गा व शनि देव मंदिर, रेलवे क्रासिंग स्थित मां दुर्गा मंदिर, मुन्नुगंज के मां रक्षादेवी मंदिर, लाल्हापुर स्थित श्रीसांई मंदिरों में घरों मुहल्लों की महिलाओं ने विधिवत पूजन अर्चन किया। मंदिरों में घंटों घडियालों की नाद से छोटी काशी के मंदिर गुंजायमान रहे।
चहुओंर रंगबिरंगी रोशनी से सजाया गया तीर्थकुंड।
पालिका प्रशासन व पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने मंदिर परिसर के समीप स्थित पौराणिक तीर्थ कुंड को चहुओंर से रंग बिरंगी लाईटों से सजवाया। कुंड में स्वच्छ जल भरवाकर भक्तों कांवडियों के स्नान के लिए तैयार है। रात में रंग बिरंगी रोशनी से नहाया तीर्थकुड, शहर का सदर चौराहा भी रंग बिरंगी लाइटों से अद्भुत छटा बिखेरकर कर भक्तों कांवडियों व शहर के लोगों को मंत्रमुग्ध कर रहा है। देर रात पालिकाध्यक्ष ने पुलिस व बिजली विभाग के अधिकारियां के साथ बाइक से शहर में भ्रमण कर तमाम व्यवस्थाओं का जाएजा लिया। जहां कमियां मिलने पर तत्काल सही करने के निर्देश दिए।
कांवडियों, भक्तों ने तीर्थ सरोबर मे लगाई डुबकी।
मेले में आए भक्तां कांवडियो, श्रद्वालुओं ने पौराणिक शिवालय में दर्शन से पूर्व तीर्थ कुंड में स्नान ध्यान के साथ सूर्य देवता को तर्पण के बाद मंदिर में पूजन अर्चन किया। तीर्थकुंड में छपाक छपाक की आवाजो के साथ हर हर बम बम के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो उठा। वहीं तमाम भक्तों ने मंदिर के किनारे बैठे पुरोहितों से कथा श्रवण व हवन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।