निघासन खीरी। निघासन इलाके में बुधवार को अपने खेत में चारा काटने गए एक अधेड़ का अधखाया शव खेत से बरामद होने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। आशंका जताई जा रही है कि बाघ ने अधेड़ पर हमला कर उसको अपना निवाला बना डाला, सूचना पर पढ़ुआ थाने की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच गई, और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
आपको बताते चलें कि निघासन इलाके के पढ़ुआ थाना क्षेत्र के उत्तर निघासन वन क्षेत्र के कट्ठौहा गांव निवासी सुकई बुधवार की शाम लगभग चार बजे जंगल के किनारे अपने खेत में जानवरों के लिए चारा लेने गया था। रात तक उसके घर वापस न पहुंचने पर घरवालों ने पढ़ुआ थाना में जाकर सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना तलाशी अभियान शुरू कर जांच पड़ताल शुरू की, तलाशी के दौरान देर रात साढ़े 9 बजे सुकई का अधखाया शव खेत के किनारे पड़ा मिला, शव मिलते ही परिजन सहित इलाके में कोहराम मच गया, शव मिलने की सूचना बेलरायां रेंजर भूपेंद्र सिंह को दी गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी ने मौके पर बाघ के पदचिन्ह मिलने की बात कहते हुए इलाके में बाघ की चहलकदमी को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी। और बताया कि जांच के बाद पीड़ित परिवार को शासन से अनुमन्य मुआवजा दिलाया जाएगा।